क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह ने राहुल गांधी को कहा ‘बबुआ’, ऐसे विपक्ष पर खुद को बताया भाग्यशाली

Google Oneindia News

जयपुर: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी का 'बबुआ' (बच्चा) कहकर मजाक उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष काम न करने को लेकर सरकार पर हमला करते रहते हैं, उनको दशकों तक भारत पर शासन करने वाली अपनी तीन पीढ़ियों के कामों का लेखा-जोखा भी देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के श्रमिकों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोला था।

'विपक्ष से 14 राज्य छीन लिए'

'विपक्ष से 14 राज्य छीन लिए'

अमित शाह ने उप-चुनावों में भाजपा की हार के बाद कांग्रेस और विपक्ष के खुशी मनाने पर कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें ऐसा विपक्ष मिला है जो कुछ उप-चुनावों में जीत से संतुष्ट है, भले ही कई राज्यों में सत्ता खो चुका हो।

अमित शाह ने कहा कि हमें 8 उप-चुनावों में हार मिली लेकिन हमनें विपक्ष से 14 राज्य छीन लिए। राहुल पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि शौचालय बने, एलपीजी वितरित किए लेकिन वो कहते हैं कि ये काम नहीं हुआ और वो काम नहीं हुआ।

'अरे बबुआ, सत्तर सालों में आपने क्या किया?'

'अरे बबुआ, सत्तर सालों में आपने क्या किया?'

अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा, 'अरे बबुआ, सत्तर सालों में आपने क्या किया? आपकी तीन पीढ़ियों ने क्या किया? अगर 70 सालों में उन्होंने ये सब किया होता तो शौचालय बनवाने और लपीजी वितरित करने का सौभाग्य हमें नहीं मिला होता।

राजस्थान में भी होना है चुनाव

राजस्थान में भी होना है चुनाव

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि गुजरात और राजस्थान में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ता है और इसे सहन करना मुश्किल होता है। शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से दिन-रात मेहनत करने की अपील की ताकि राजस्थान चुनाव में फिर से सत्ता में आएं। राजस्थान में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ इसी साल चुनाव होने हैं।

Comments
English summary
Amit Shah mocks Rahul Gandhi, says lucky to have opposition is satisfied with bypoll victories
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X