क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर अमित शाह ने दी बधाई, बोले- जबरदस्त

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 अगस्त। एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच करीबी मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेताओं ने टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी है। अमित शाह ने ट्वीट करके लिखा, एशिया कप में टीम इंडिया ने क्या जबरदस्त जीत दर्ज की है। यह काफी करीबी मैच था, भारतीय टीम को इस जबरदस्त जीत की बधाई। बेहतर करते रहिए।

amit shah

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद बांधे तारीफों के पुलइसे भी पढ़ें- IND vs PAK: हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद बांधे तारीफों के पुल

अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी भारतीय टीम की इस जबरदस्त जीत की बधाई दी है। पुरी ने ट्वीट करके लिखा, ब्लू में लड़कों ने एक बार फिर से कर दिखाया। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत दर्ज की, यह काफी करीबी मुकाबला था, लेकिन जबरदस्त अंत हुआ। टीम इंडिया को दिल से बधाई। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी और टीम इंडिया के प्रदर्शन की तारीफ की।

पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, भारतीय टीम ने आज एशिया कप में चौतरफा बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने जबरदस्त क्षमता का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम को जीत की बधाई। गौर करने वाली बात है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, केएल राहुल और रोहित शर्मा जल्द ही पवेलियन पहुंच गए। लेकिन रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने 50 रने से अधिक की साझेदारी की और हार्दिक पांड्या ने जबरदस्त छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

रवींद्र जडेजा ने 35 रनों की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रन बनाए। जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने तीन विकेल गिए, नसीम शाह ने 2 विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के 148 रन के लक्ष्य का पीक्षा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल खाता खोले बिना ही आउट हो गए। 19वें ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा जब रवींद्र जडेजा पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। लेकिन दूसरे छोर पर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की जीत के हीरो डटे रहे।

Comments
English summary
Amit Shah lauds Team India win over Pakistan in Asia Cup 2022.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X