क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीजेपी के 1800 वॉट्सग्रुप में जोड़ा जाएगा अमित शाह का नंबर, फेक न्‍यूज रोकने के लिए बनाया प्‍लान

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने 2019 लोकसभा चुनाव को ध्‍यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। अमित शाह अब पार्टी के सैकड़ों वॉट्सग्रुप की निगरानी खुद करेंगे। बीजेपी अध्‍यक्ष ने अपना वॉट्सऐप नंबर पार्टी को उपलब्‍ध कराया है। खबर है कि दिल्‍ली बीजेपी की ओर से बनाए गए 1800 वॉट्सऐप ग्रुप्‍स में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह का नंबर जोड़ा जाएगा।

बीजेपी के 1800 वॉट्सग्रुप में जोड़ा जाएगा अमित शाह का नंबर, फेक न्‍यूज रोकने के लिए बनाया प्‍लान

पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर फेक न्‍यूज और अफवाहों का बाजार गर्म है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ फर्जी खबरें शेयर होने की वजह से कई जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हुई हैं। ऐसे माहौल में अमित शाह का यह कदम न केवल सोशल मीडिया के गलत इस्‍तेमाल को रोकेगा बल्कि पार्टी चुनावी रणनीति को सही तरीके से अमलीजामा पहनाने में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही पार्टी से जुड़ी उन खबरों पर भी बराबर नजर रखी जा सकेगी, जिनसे सरकार की छवि पर असर पड़ रहा है।

दिल्ली बीजेपी के मीडिया रिलेशंस हेड और सोशल मीडिया यूनिट के सह प्रभारी नीलकांत बख्शी ने बताया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है। पार्टी ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर सक्रिय दिल्ली बीजेपी के तमाम नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और वॉलंटियर्स की एक मीटिंग बुलाई थी। इस बैठक में खुद पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह मौजूद थे। इस दौरान बीजेपी अध्‍यक्ष ने फेक न्यूज से बचने पर काफी जोर दिया था। अमित शाह ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही गलत खबरों से पार्टी की विश्‍वसनीयता पर असर पड़ता है। दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि अमित शाह का नंबर हर वॉट्सऐप ग्रुप से जोड़ा जाएगा।

बीजेपी का मानना है कि दिल्‍ली बीजेपी के वॉट्सऐप ग्रुप पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा और जिम्‍मेदारी देने में काफी कारगर साबित होंगे। यही कारण है कि सोशल मीडिया के बारे में गंभीर चिंतन और जरूरी दिशा-निर्देश देने के लिए जिला और मंडल स्‍तर पर पार्टी की कई बैठकें आने वाले महीनों में आयोजित की जाएंगी।

अमित शाह के नेतृत्‍व में पार्टी ने नई गाइडलाइन बनाई हैं। बीजेपी की कोशिश है सोशल मीडिया के जरिए युवाओं तक पहुंच बनाई जाए और सूचना के लिए पारंपरिक स्रोतों का इस्‍तेमाल किया जाए। मसलन अखबार और न्‍यूज चैनलों की खबरों पर ज्‍यादा भरोसा किया जाए।

Comments
English summary
Amit Shah In 1,800 Delhi BJP WhatsApp Groups To Stem Fake News.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X