क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गृह मंत्री अमित शाह ने की अफवाहें रोकने की अपील, पुलिस कमिश्नर को दिए निर्देश

अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से कहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम में सीनियर अधिकारियों को तैनात किया जाए, जिससे अफवाहों को फैलने से जल्द से जल्द रोका जा सके।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा में अभी तक एक पुलिसकर्मी सहित 11 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस हिंसा में 130 लोगों के अलावा 56 पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई। साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को हिंसा रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

amit shah

गृह मंत्रालय के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से कहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम में सीनियर अधिकारियों को तैनात किया जाए, जिससे अफवाहों को फैलने से जल्द से जल्द रोका जा सके। इसके साथ ही अमित शाह ने लोगों से अफवाहों को फैलने से रोकने की अपील की है। अमित शाह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को पुलिस के साथ मिलकर ऐसी अफवाहों को फैलने से रोकना चाहिए, जिनसे हालात बिगड़ने की आशंका हो। वहीं, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से अपील करते हुए कहा है कि हिंसाग्रस्त सभी इलाकों में कर्फ्यू लगाया जाए।

ये भी पढ़ें- बुधवार को भी बंद रहेंगे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल, CBSE की परिक्षा स्थगितये भी पढ़ें- बुधवार को भी बंद रहेंगे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल, CBSE की परिक्षा स्थगित

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में सोमवार को हालात उस वक्त बेकाबू हो गए, जब नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान भड़की हिंसा में अभी तक 11 लोगों के मरने की खबर है, जिनमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। दिल्ली के तनावपूर्ण हालातों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और एलजी अनिल बैजल समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मामले में भाजपा नेता कपिल मिश्रा के एक विवादित ट्वीट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने रविवार को एक विवादित बयान देते हुए कहा था, 'दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम- जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली करवाइए, इसके बाद हमें मत समझाइयेगा, हम आपकी भी नहीं सुनेंगे, सिर्फ तीन दिन। वहीं एक ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा था, 'जाफराबाद में अब स्टेज बनाया जा रहा है। एक और इलाका जहां अब भारत का कानून चलना बंद, सही कहा था मोदी जी ने शाहीन बाग एक प्रयोग था। एक-एक करके सड़कों, गलियों, बाजारों, मुहल्लों को खोने के लिए तैयार रहिए। चुप रहिए, जब तक आपके दरवाजे तक ना आ जाएं, चुप रहिए।'

Comments
English summary
Amit Shah Has Appealed To All To Desist From Spreading Rumours.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X