क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गृह मंत्री बनने के तुरंत बाद अमित शाह का पहला मैसेज, ट्विटर पर ये लिखा

गृह मंत्री का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद अमित शाह ने अपने पहले ट्वीट में क्या कहा...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज देश के गृह मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को ही पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा किया था और अमित शाह को गृह मंत्रालय सौंपा था। शनिवार को अमित शाह गृह मंत्रालय पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिसके बाद शाह ने अपना कार्यभार संभाला। गृह मंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद अमित शाह ने पहला ट्वीट किया और बताया कि आने वाले समय में उनकी प्राथमिकता क्या होगी।

ये है गृह मंत्री अमित शाह का पहला ट्वीट

ये है गृह मंत्री अमित शाह का पहला ट्वीट

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज भारत के गृह मंत्री के रूप में पदभार संभाला। मुझ पर विश्वास प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी का आभार व्यक्त करता हूं। देश की सुरक्षा और देशवासियों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, मोदी जी के नेतृत्व मैं इसको पूर्ण करने का हर सम्भव प्रयास करूंगा।' आपको बता दें कि अमित शाह गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं। शाह से पहले इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव जीतते रहे हैं। हालांकि इस बार लालकृष्ण आडवाणी चुनाव नहीं लड़े थे।

ये भी पढ़ें- भाजपा के 303 से मुकाबला करने के लिए हमारे 52 काफी, बोले राहुल गांधीये भी पढ़ें- भाजपा के 303 से मुकाबला करने के लिए हमारे 52 काफी, बोले राहुल गांधी

क्या है शाह की चुनौती

गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह के सामने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से लेकर देश के अंदर नक्सलवाद से निपटने की चुनौतियां हैं। शाह के सामने सबसे बड़ी चुनौती कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम करने की होगी। पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर के चुनावों में काफी हिंसा देखने को मिली है। इसके अलावा धारा 370, 35ए और एनआरसी जैसे मसले भी अमित शाह के सामने बड़ी चुनौती होंगे। शाह से पहले 2014 की मोदी सरकार में राजनाथ सिंह गृह मंत्री थे, जिन्हें नई कैबिनेट में रक्षा मंत्री का कार्यभार सौंपा गया है। राजनाथ सिंह ने भी शनिवार को रक्षा मंत्रालय पहुंचकर अपना चार्च संभाला।

किसे मिले अहम मंत्रालय

किसे मिले अहम मंत्रालय

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उनके नए मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा किया था। पीएम मोदी की नई कैबिनेट में प्रह्लाद जोशी को संसदीय कार्य मंत्री के तौर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को नई सरकार में वित्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है। इनके अलावा नितिन गडकरी को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। अमेठी से जीतीं सांसद स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, ओडिशा की बालासोर सीट से जीते प्रताप चंद्र सारंगी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री बनाया गया है।

कौन होगा अगला भाजपा अध्यक्ष

कौन होगा अगला भाजपा अध्यक्ष

अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद अब भाजपा में अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जो दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, वो हैं- जेपी नड्डा और भूपेंद्र यादव। ये दोनों ही नेता पार्टी में बेहद खास माने जाते हैं और कई अहम मौकों पर अमित शाह इन्हें बड़ी जिम्मेदारियां सौंप चुके हैं। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में भाजपा के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है। दरअसल, जिस समय अमित शाह को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से उतारा गया, उसी समय ये अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में लौटी तो उन्हें गृह मंत्री बनाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- मोदी और शाह को लेकर आखिरकार सही साबित हुई केजरीवाल की ये 'भविष्यवाणी'ये भी पढ़ें- मोदी और शाह को लेकर आखिरकार सही साबित हुई केजरीवाल की ये 'भविष्यवाणी'

Comments
English summary
Amit Shah First Tweet After Taking Charge As Home Minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X