क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन राज्यों में क्यों हारी भाजपा, मंथन के लिए अमित शाह ने दिल्ली में बुलाई बैठक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जाती रही और एक लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई। लोकसभा चुनावों से पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में हार ने बीजेपी आलाकमान को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस हार पर समीक्षा के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को तीनों राज्यों के कई नेताओं के साथ रिव्यू मीटिंग बुलाई है जहां हार के कारणों पर चर्चा होगी।

तीन राज्यों में हार के बाद शाह ने बुलाई मीटिंग

तीन राज्यों में हार के बाद शाह ने बुलाई मीटिंग

अमित शाह द्वारा बुलाई गई इस बैठक में चुनाव वाले राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी मौजूद रहेंगे जहां आगामी लोकसभा चुनाव से पहले हार की समीक्षा के साथ पार्टी को जीत की पटरी पर लाने की दिशा में चर्चा होगी। खबर है कि इन राज्यों में आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रणनीति पर भी बात होगी।

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों नहीं बन पाएंगे मध्यप्रदेश के सीएम?ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों नहीं बन पाएंगे मध्यप्रदेश के सीएम?

अमित शाह करेंगे हार की समीक्षा

अमित शाह करेंगे हार की समीक्षा

इस बैठक से पहले पीएम मोदी संसद परिसर में संसदीय दल की बैठक में भाजपा सांसदों से बात करेंगे। जनवरी के दूसरे सप्ताह में दिल्ली में नैशनल काउंसिल की बैठक होने की भी उम्मीद है, जिसमें देशभर के 2,000 पार्टी नेता आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चर्चा करने के लिए इकट्ठे होंगे। बताया जा रहा है ये बैठक पहले से ही तय थी। वहीं हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी आलाकमान आगामी लोकसभा चुनावों से पहले अब और कोई खतरा मोलना नहीं चाहता है।

राष्ट्रव्यापी बूथ योजना की समीक्षा होगी

राष्ट्रव्यापी बूथ योजना की समीक्षा होगी

अमित शाह ने सभी प्रदेश अध्यक्षों से जमींनी स्तर पर पार्टी के प्रदर्शन की रिपोर्ट मांगी है, जिसमें राजनीतिक चुनाौतियों पर जानकारी जुटाने के साथ-साथ संगठन से जुड़ी चीजें और भविष्य के लिए रोड मैप तैयार करने का निर्देश भी पार्टी के इन नेताओं को दिया गया है। राष्ट्रव्यापी बूथ योजना की समीक्षा भी इस बैठक में होनी है। आगामी लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी तमाम मुद्दों पर रणनीति तैयार करने में जुट गई है ताकि सत्ता में दोबारा वापसी कर सके।

Comments
English summary
amit shah calls review meeting after losing three states in assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X