क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजस्‍थान: पैदल चलकर आए किसान तो अमित शाह ने सांसद को फटकारा

Google Oneindia News

जयपुर। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने सोमवार को नागौर जिले में किसानों की सभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने सभा में बैठे किसानों से कहा, 'आज इतनी कड़ी धूप में इतना पैदल चलकर आए.... मैं देख रहा था कि मेरे किसान भाई 3 किमी पैदल चलकर आए। मैंने चौधरी साहब (बीजेपी के क्षेत्रीय सांसद सीआर चौधरी) को थोड़ी डांट भी पिलाई। बस को यहां तक पहुंचाना चाहिए था, क्यों पैदल चलाया मेरे किसान भाइयों को...' । नागौर जिले में अमित शाह जब किसानों को संबोधित कर रहे थे, उस समय दोपहर का वक्‍त था, काफी गर्मी भी थे।

राजस्‍थान: पैदल चलकर आए किसान तो अमित शाह ने सांसद को फटकारा

इस वजह से अमित शाह अपने भाषण में खासतौर पर किसानों को नमन किया। बीजेपी अध्‍यक्ष ने आगे कहा, 'मेरे किसान भाई आज वेदना लेकर यहां आए हैं, उन्‍हें पूरा किया जाएगा। अमित शाह ने किसानों से वादा किया कि वसुंधरा राजे और मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के प्रति संकल्‍पबद्ध हैं, हम मन से पूरा इस काम को पूरा करेंगे। अमित शाह ने जनसभा में कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आए दिन पाकिस्‍तान की सीमा पर ये आलिया, मालिया और जमालिया सेना के हवानों के सिर काटकर ले जाते थे, लेकिन मनमोहन सिंह उफ्फ तक नहीं करते थे। हमारी सरकार में सर्जिकल स्‍ट्राइक करके उड़ी हमले का सेना के जवानों ने बदला लिया।

बीजेपी अध्‍यक्ष ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपदा आती थी, बाढ़ आती थी और किसान की फसल बर्बाद हो जाती थी। मुआवजा देने का समय आता था तो ऊपर भगवान और नीचे धरती मां, बीच में किसानों के लिए कोई नहीं होता था। आपकी चुनी नरेंद्र मोदी सरकार ने इसमें कई बदलाव किए। 33 फीसदी फसल बर्बाद है तो मुआवजा दिया जाने लगा। बीजेपी अध्‍यक्ष ने कहा कि यह राहुल बाबा घूमते हैं कोई पूछ ले कि रबी फसल कब होती है और खरीफ फसल कब होती है, बता दें तो गनीमत हो जाएगी। अमित शाह ने नागौर की धरती पर वीर तेजाजी महाराज और अमर सिंह राठौर और मीराबाई को याद किया। उन्‍होंने कहा कि नागौर की धरती ने पूरे हिंदुस्‍तान को वीरता और भक्ति की संस्‍कृति दी।

English summary
Amit Shah attacks rahul gandhi in Shakti Sammelan, Kisan Sammelan in Nagaur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X