क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर पूछा, मासूम के ज़हन में ज़हर किसने भरा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भाजपा आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने अपने ट्वीटर पर इंदौर के एक अस्‍पताल का वीडियो शेयर किया हैं। ये वीडियों मध्‍यप्रदेश के इंदौर के मेडिकल कालेज के अस्‍पताल का हैं। जिसमें अस्‍पताल में कोरोना से इलाज के बाद जंग जीतकर डिसचार्ज होकर घर जाते लोगों के हैं। अस्‍पताल के बाहर खड़े इस बड़े से ग्रुप में एक विशेष समुदाय के लोग नजर आ रहे हैं। इस वीडियों में एक छह वर्ष का बच्‍चा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के लिए कहता हुआ सुनाई दे रहा हैं कि "हम मोदी को मारेंगे"।

amitmalviya

इसी वीडियो को शेयर करते हुए अमित मालवी ने ट्वीट किया है जिसका टाइटल वो ही दिया हैं जो ये बच्‍चा बोल रहा हैं और मालवीय ने लिखा कि ये बोल 6 साल के उस बच्चे के हैं जो अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 13 मई को कोरोना से जंग जीतकर इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से घर वापस जा रहा था। सवाल यह है कि इस छोटे से मासूम बच्चे के जहन में आखिर ये जहर भरा किसने? ये वीडियो शेयर करते हुए अमित मालवीय ने सवाल उठाया हैं कि आखिर इस बच्‍चें के दिमाम में ये ऐसी बातें कौन डाल रहा हैं।

बता दें मार्च के अंतिम दिनों में तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों सैकड़ों की संख्‍या में कोरोना मरीजों के मामले सामने आए थे। इन सभी लोगों का निजामुद्दीन के मरकज से कनेक्शन था जो मार्च के मध्‍य में दिल्ली के में आयोजित हुआ था। निजामुद्दीन मरकज का कोरोना का मामला सामने आने के बाद कई लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर कोरोना जिहाद और मरकज साजिश जैसे भड़काऊ पोस्‍ट किए गए थे। तभी भाजपा की आईटी सेल के चीफ अमित मालवीन ने 1 अप्रैल को ट्वीट किया था कि दिल्ली का अंधेरा नाजुक मोड़ पर हैं! पिछले तीन महीनों में एक इस्‍लामिक विद्रोह देखने को मिला है, जिसमें सबसे पहले शाहीन बाग से लेकर जामिया, जाफराबाद से सीलमपुर तक का विरोध-सीएए का विरोध है और अब मरकज में कट्टरपंथी तब्लीगी जमात का अवैध जमावाड़ा। इसे ठीक करने की जरुरत हैं। जिस पर विपक्ष ने उनके इस बयान की आलोचना भी की थी। इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर अनुरोध किया है कि वो लोग कोई ऐसा बयान न दें जिससे कोरोना वायरस से उपजे हालात को साम्प्रदायिक रंग दिया जा सके या फिर समाज में विभाजन या मत विभिन्‍नता का कारण बन सके।

WHO वैज्ञानिक ने आखिरकार बताया कि कोरोनावायरस महामारी पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकेगाWHO वैज्ञानिक ने आखिरकार बताया कि कोरोनावायरस महामारी पर कब तक नियंत्रण पाया जा सकेगा

Comments
English summary
Amit Malviya shared the video and asked, who filled the poison in the mind of the innocent?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X