क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इरफान के निधन पर भावुक हुए आमिर खान, कहा- हमारे जीवन में खुशी लाने के लिए Thank You

Google Oneindia News

मुंबई: कोरोना संकट के बीच बुधवार सुबह बॉलीवुड के लिए एक बुरी खबर आई, जहां मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज करवा रहे अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया। उनकी मौत की खबर फैलते ही देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड हस्तियां और फैन्स भी उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाए। बुधवार सुबह चंद लोगों की मौजूदगी में उनके शव को मुंबई में दफनाया गया। वहीं बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही जो खुशियां उन्होंने अभिनय के जरिए लोगों को दी, उसके लिए Thank You कहा।

ट्विटर पर लिखा भावुक पोस्ट

ट्विटर पर लिखा भावुक पोस्ट

इरफान की मौत की खबर मिलते ही आमिर खान ने एक भावुक मैसेज पोस्ट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि इरफान खान की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। ये बहुत ही हैरान करने वाला और दुखद है। मेरी उनके परिवार और दोस्तों के साथ संवेदना है। उन्होंने आगे लिखा कि आपने अपने काम से हमारे जीवन में जो खुशी लाई है, उसके लिए आपका शुक्रिया। आपको हम हमेशा याद करेंगे। आमिर के अलावा बॉलीवुड की अन्य हस्तियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा कि यह सबसे परेशान करने वाली और दुखद खबर है। एक अविश्वसनीय प्रतिभा, एक महान सहयोगी, सिनेमा की दुनिया में एक महान योगदानकर्ता, हमें जल्द ही छोड़ दिया।

अंतिम यात्रा में सिर्फ 20 लोग

इरफान खान की मौत के बाद अस्पताल से उनका शव घर की बजाए सीधे कब्रिस्तान ले जाया गया। जहां उनके परिवार के 20 लोग मौजूद थे। इरफान खान के पार्थिक शरीर को मुंबई, वर्सोवा कब्रिस्‍तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जिस कब्रिस्‍तान में इरफान खान का शव दफनाया गया उसके बाहर लोग खड़े नजर आए। लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड हस्तियां उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाईं।

Recommended Video

Irrfan Khan Last Message, English Medium करने के बाद भावुक होकर लिखी थी ये चिट्ठी | वनइंडिया हिंदी
इरफान को था न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर

इरफान को था न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर

इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर हुआ था। मार्च 2018 में इरफान को अपनी बीमारी का पता चला था। इसका उन्होंने लंदन में इलाज भी कराया था। अप्रैल 2019 में भारत लौटने के बाद इरफान ने 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म की शूटिंग की थी। मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले इरफान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रह चुके थे। छोटे पर्दे पर उन्होंने ‘भारत एक खोज' में भी काम किया था। इसके बाद वो फिल्मों में आए। 'मकबूल', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'द लंच बॉक्स', 'पीकू', 'हिंदी मीडियम', 'हासिल', 'पान सिंह तोमर' जैसी फिल्मों ने उन्हें एक अलग मुकाम दिया।

Comments
English summary
amir khan emotional message on irrfan khan death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X