क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाल ने भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद जिस तरह से भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार करके पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश के ठिकाने पर हमला किया, उसके बाद आज एक बार फिर से दोनों देशों के बीच टकराव देखने को मिला है। एक तरफ जहां भारत ने पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट को मार गिराया तो पाकिस्तान ने भी भारत के मिग 21 को मार गिराया है। जिसके बाद भारतीय वायुसेना का एक पायलट लापता है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बाद पड़ोसी देश नेपाल ने दोनों देशों से शांति की अपील की है।

iaf

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जाहिर की है। नेपाल ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर चिंता जाहिर करते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है। जिस तरह से 14 नवंबर को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला किया गया उसके बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को लेकर नेपाल ने चिंता जाहिर की है। नेपाल ने दोनों ही देशों से संयम बरतने को कहा है, साथ ही कहा है कि इस तरह का कोई कदम नहीं उठाया जाए जिससे शांति को खतरा हो और क्षेत्र की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो। नेपाल ने दोनों ही देशों से बातचीत करके शांतिपूर्ण तरीके से तनाव को खत्म करने की अपील की है।

गौरतलब है कि इससे पहले चीन ने भी पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। चीन में भारत, रूस और चीन के विदेशमंत्रियों के बीच बैठक में आतंकवाद के खिलाफ एकसाथ मिलकर लड़ने की संकल्प लिया गया है। तीनों ही देशों की ओर से कहा गया है कि आतंकवाद को पनाह देने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, किसी भी रूप में आतंकवाद को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी चीन के विदेश मंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हम एक सुर में आवाज उठाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें- विदेश मंत्रालय का बयान- पाकिस्तान का विमान मार गिराया, MiG 21 क्रैश, एक पायलट लापता

Comments
English summary
Amidst India Pakistan tension Nepal express its concern appeals restraint.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X