क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकट के बीच दिल्लीवालों पर मंडाराया एक और खतरा, अगले दो दिन है भारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे दिल्लीवालों के लिए आने वाले दो दिन बहुत अच्छे नहीं रहने वाले। पहले से ही भीषण गर्मी का सामना कर रही दिल्ली-एनसीआर को अब तेज गर्म हवाओं (लू) के साथ उड़ती धूल का सामना करना पड़ सकता है। देश में मौसम के मिजाज का अनुमान लगाने वाली वेबसाइट सफर इंडिया की एक रिपोर्ट में दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार और बुधवार के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सफर के मुताबिक इन दो दिनों में राजधानी को धूर भरी तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही 25 और 26 मई को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में लू के थपेड़े पड़ सकते हैं।

सफर इंडिया ने जारी किया अलर्ट

सफर इंडिया ने जारी किया अलर्ट

सफर इंडिया ने 26 और 27 मई के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है। इस बीच लॉकडाउन के चलते साफ हुई हवा में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का तापमान साल के सबसे गर्म दिनों में पहुंच गया है, तेज धूप के साथ कई इलाकों में गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है। अब आने वाले दिनों में धूल उड़ने की संभावना ने लोगों को और परेशान कर दिया है।

दिल्ली-एनसीआर में धूल बढ़ाएगी प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर में धूल बढ़ाएगी प्रदूषण

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल उड़ने से प्रदूषण बढ़ेगा जिससे सांस की समस्या का सामना कर रहे लोगों को मुश्किल हो सकती है। शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकमत तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने अगले सप्ताह के शुरुआती कुछ दिनों तक लू चलने की भविष्यवाणी भी की है। इस दौरान दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में उमस भरी गर्मी लोगों को और परेशान करेगी।

27 मई तक भीषण गर्मी से राहत नहीं

27 मई तक भीषण गर्मी से राहत नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्लीवासियों को 27 मई तक भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। गर्म हवा और तेज धूप के चलते राजधानी और आस-पास के इलाकों में तापमान 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। बता दें कि आने वाले दिन दिल्ली-एनसीआर के लिए और मुश्किल साबित हो सकते हैं। लू के साथ धूल भरी तेज हवा प्रदूषण के स्तर को बढ़ाएगी। बता दें कि देशव्यापी लॉकडाउन के बाद प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया था।

अब बरसेगा गर्म हवाओं का कहर

अब बरसेगा गर्म हवाओं का कहर

आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. एन कुमार ने बताया कि, पंजाब, हरियाणा, दक्षिणी यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में तापमान में वृद्धि जारी रहेगी और अगले 5 दिनों में, इन क्षेत्रों में हीटवेव से लेकर गंभीर हीटवेव देखने को मिलेंगे और कुछ स्थानों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है इसलिए इन जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ने वाली है और यहां पारा 46 डिग्री पार कर सकता है।

इन राज्यों में जारी हुआ Orange Alert

इन राज्यों में जारी हुआ Orange Alert

जबकि स्काईमेटवेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड,, मणिपुर, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, जम्मू कश्मीर, मुज़फ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में बारिश और पंजाब , राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों पर हीट वेब की आशंका व्यक्त की है।

बेंगलुरु में आंधी-तूफान

बेंगलुरु में आंधी-तूफान

बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है, रविवार दिन में अचानक यहां मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। आईएमडी ने पहले ही चेताया था कि आज (रविवार) और कल देश के कुछ राज्यों में बारिश और कुछ जगहों पर भीषण गर्मी पड़ सकती है, बारिश होने वाले राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा के भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, रोहतक, सिरसा, जम्‍मू-कश्‍मीर के अनंतनाग, बडगाम, बांदीपोर, बारामुला, बिलासपुर, बिलासपुर, चंबा, डोडा, गांदरबल, हमीरपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, हिमाचल और नागालैंड थे।

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR समेत इन इलाकों में साल का सबसे गर्म दिन, जानिए कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

Comments
English summary
Amidst coronavirus crisis there is another danger on Delhi peoples next two days are heavy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X