चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के बीच DRDO ने बनाई नई लैब
नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद के कारण भारत ने बड़ी सफलता हासिल की है। केंद्र सरकार ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी DRDO की नई लैब बना दी है। DRDO की दो लैब को मिलाकर नई लैबोरेट्रीज तैयार की गई है, जो चीन और पाकिस्तान की सीमा पर बर्फीले तूफानों और भूभाग पर केंद्रित शोध पर अपना ध्यान लगाएगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक DRDO ने चीन और पाकिस्तान सीमा पर शोध के लिए डिफेंस जियो इंफॉर्मेटिक्स रिसर्च इंस्टैब्लिशमेंट नाम से अपनी नई लैब स्थापित की है, जिसके लिए मौजूदा दो लैब का विलय किया गया है। जिन दो लैब का विलय किया है, उनमें मनाली की बर्फ एंव हिमस्थलन अध्ययन लैब और दिल्ली स्थित भूभाल रिसर्च लैब है। DRDO की नई लैब अरुणाचल प्रदेश से लेकर लद्दाख तक चीन की सीमा से सटे इलाकों में बर्फीले तूफान और भूभाग से जुड़े रिसर्च में अपरना फोकस रखेगी।