क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कायला म्युलर: अमेरिकी महिला जो आईएस सरगना बगदादी की यातना के आगे नहीं झुकी!

Google Oneindia News

बेंगुलूर। खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस सरगना अबु बकर-अल बगदादी की मौत के लिए अमेरिकी सैनिकों ने एक ऑपरेशन के तहत अंजाम दिया, जिसका नाम था कायला मिशन। कायला म्युलर एक अमेरिकी महिला थी, जिन्हें आईएस आतंकियों ने अगवा कर लिया था और फिर बाद में उसकी हत्या कर दी थी।

KAYALA

सीरिया के इदलिब में अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन न केवल अबु बकर अल बगदादी मारा गया बल्कि उस सोच को मारा गया, जो अपनी जुनून के लिए मासूमों को मौत की नींद सुला दिया था। अमेरिकी सैनिकों द्वारा चलाए कायला मिशन में अबु बकर अल बगदादी का नामोंनिशान मिट चुका है और उसके साथ हजारों आंतकी का सफाया हो चुका है। यह अमेरिकी सैनिकों द्वारा कायला म्युलर की दी गई बड़ी श्रंद्धाजलि थी।

Kayla

अमेरिकी महिला कायला म्युलर एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थी, जो सीरिया अपनी ग्रेजेएशन पूरी करने के बाद 2012 में तुर्की गईं थी और फिर वहां से सीमा पार कर सीरिया चली गईं थी। कायला सीरिया गृहयुद्ध की शिकार लोगों की सहायता देने गईं थी, लेकिन अगस्त, 2013 में उन्हें आईस आतंकियों ने अगवा कर लिया।

कायला डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर्स की सहायता से चलने वाले एक चैरिटी अस्पताल से निकलकर जा रही थीं, तभी अलेप्पो से उन्हें आईएस आतंकियों ने अगवा कर लिया था। कई वर्षों तक आईएस सरगना अबु बकर-अलबगदादी की कैद में रहीं कायला के साथ जुर्म और यातना की हद पार की गई और 2015 में हत्या से पहले उन्हें अलबगदादी की दरिंदगी का शिकार भी होना पड़ा। आतंकी सरगना अलबगदादी के हाथों रेप की शिकार हुईं कायला बेहद बहादुर महिला थी।

kayla

आईएक के आंतकी कैंप में करीब 2 वर्ष तक कैद में रहीं कायला म्युलर ने अपने परिजनों के नाम एक बहादुरी भरा पत्र लिखा था। पत्र में कायला ने लिखा था, मैं नहीं चाहती कि मुझे छुड़ाने के लिए आप लोग कोई समझौता करें, क्योंकि मैं जानती हूं कि आप चाहेंगे कि मैं स्ट्रांग बनू, तो मैं एकदम वहीं कर रही हूं।

आईएस द्वारा जारी बयान के मुताबिक जार्डन के हवाई हमले में कायला म्युलर की मौत हुई, लेकिन तुरंत जॉर्डन ने इससे इनकार कर दिया। कायला म्युलर के परिजनों ने वर्ष 2015 में एक बयान जारी कर बताया कि कायला म्युलर अब इस दुनिया में नहीं रहीं।

kayla

उल्लेखनीय है तब कायला म्युलर महज 26 वर्ष की थी जब उनके साथ यह दर्दनाक घटना घटी थी। कायला की मौत कैसे हुई यह अभी तक पता नहीं चल सका है और न कायला म्युलर का शव ही बरामद किया जा सका है। कायला के पिता मीडिया से बात करते हुए कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि आतंकी अबु बकर-अलबगदादी ने कायला के साथ क्या किया।

कायला के मेल्स से उन्हें सिर्फ यह पता है कि उसका सीरिया में अपहरण कर लिया गया और वह कई वर्षों तक सीरिया में आतंकियों के कैंपों मे कैद रही है, जहां उसे एकांत जेल में रखकर खूब प्रताड़ित किया जाता था और यही पर आईएस सरगना द्वारा उसका रेप भी किया गया।

Kayla

रविवार, 27 अक्टूबर की रात अमेरिकी सैनिकों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कायला में अबु बकर-अलबगदादी मर चुका है। व्हाइट हाऊस से जारी हुए बयान के मुताबिक आईएस सरगना अपने जीन के अंतिम क्षणों में खूब रोया और चिल्लाया और फिर अपने तीन बच्चों की हत्या कर खुद को बम से उड़ा लिया, जिसकी तलाश अमेरिका पिछले कई सालों से कर रहा था।

जैसे ही बगदादी की मौत की खबर कायला म्यूलर के माता-पिता तक पहुंची वो भावुक हो गए। उन्होंने ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आभार जताया। कायला के पिता कार्ल म्यूलर ने कहा कि उनके दिल में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।

Kayla

अबु बकर-अलबगदादी के खात्मे के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने देश को संबोधित करते हुए कायला म्यूलर का नाम लेते हुए कहा, "जरा सोचिए बगदादी और उसके लड़ाकों ने कायला के साथ क्या-क्या किया, उन्होंने उसके साथ कैसी-कैसी हरकतें की, उसने फोले और दूसरे लोगों के साथ क्या किया था।

कायला की मां मार्शा म्युलर ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मुंह से उनका संबोधन सुना तो बेहद भावुक हो गईं। अमेरिकी प्रशासन और सेना के स्पेशल फोर्सेज के ऑपरेशन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। आखिर उनकी बेटी कायला म्युलर के हत्यारे को उसके किए की सजा मिल चुकी है, जिसके आंतक से सीरिया ही नहीं, दुनिया का हरेक देश त्रस्त हो चुका था।

kayla

एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक म्युलर के साथ आईएस आतंकी कैंपों में कई बार बलात्कार किया गया, जिसमें आतंकी सरगना अबु बकर-अलबगदादी के साथ उसके आतंकी लड़ाके भी शामिल थे। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी ने म्युलर के साथ जबरन निकाह किया और उसके साथ बार-बार रेप को अंजाम दिया था। करीब 18 महीनों तक आतंकियों के कैंप में कैदी की तरह रहीं कायला म्युलर पर जुल्म और यातना की इंतिहा की गई थी, जिससे शारीरिक चोट और मानसिक प्रताड़ना उसकी जिंदगी का हिस्सा बन चुकी थी।

Kayla

ऐसा कहा जाता है कि कायला म्युलर की हत्या का फरवरी, 2015 में हत्या कर दी गई, लेकिन कायला मौत की कई थ्योरीज सामने आई हैं। कभी कहा जाता है कि जॉर्डन की एयरस्ट्राइक में कायला की मौत हुई, यह दावा आईएस आतंकी कैंप द्वारा किया गया जबकि दूसरी थ्योरी में यह बताया गया है कि आईएस आतंकियों ने उसकी हत्या को अंजाम दिया।

हालांकि आईएस द्वारा भेजे गए एक मेल हिसाब से कायला की मौत 10 फरवरी 2015 हुई, जिसकी पुष्टि म्युलर के परिवार ने की है। यह मेल कायला के परिवार को आईएस की ओर से भेजा गया था, जिसके साथ कायला म्यूलर की मृत बॉडी की तीन तस्वीरें भी अटैच की गईं थी।

Kayla

कहा जाता है कि आईएस सरगना अबु बकर-अल बगदादी' कायला म्युलर पर दीवाना था और उससे जबरन शादी करना चाहता था और यही वह कारण था, जिसके चलते उसने कायला म्युलर का अलेप्पो से अपहरण कराया था, लेकिन जब कायला ने अलबकर-अलबगदादी से शादी से इंकार किया।

kayla

कायला म्युलर के इनकार के बाद आतंकी सरगना ने कायला के साथ जुल्म और हैवानियत की सारे हदें पार कर दी। उसने भी कई बार खुद कायला म्युलर के साथ रेप किया और फिर कायला को अपने लड़ाकों के हाथों में सौंप दिया और उन्होंने भी कायला के साथ रेप किया और फिर 2015 में उसकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें- ये कुत्ता बना बगदादी की मौत की वजह, ट्रंप ने Tweet की तस्वीर, पोस्ट में लिखी बड़ी बात

Comments
English summary
American woman Kayla Mueller approx two year beard torture of IS kingpin Baghdadi and their supporting terrorist never feared to get killed while terrorist kingpin want to marry her but she refused till death of her life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X