क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नारियल के छिलके' को 1400 रुपए में बेच रहा है अमेजन, लोग बोले-दुनिया से ही भरोसा उठ गया यार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन शॉपिंग पिछले कुछ सालों में खरीददारी का एक बड़ा बाजार बनकर उभरी हैं। लोगों को इंटरनेट पर अधिक से अधिक सामान खरीदने का विकल्प देने के साथ-साथ ई-कॉमर्स धीरे-धीरे देश की अर्थव्यवस्था के एक स्तंभ में रूप में बदल रहा है। लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट्स खरीदारों को भ्रमित करने वाली समय-समय पर विचित्र बिक्री शुरु कर देती है। जो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाती है। हाल ही इंस्टाग्राम पर एक अंडा वायरल हो रहा था, अब नारियल का शेल इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

 1400 रुपए में नारियल के उपरी छिलके(शेल) बिक रहा है

1400 रुपए में नारियल के उपरी छिलके(शेल) बिक रहा है

दुनिया से सबसे बड़ी ई कॉमर्स साइट अमेजन नारियल के उपरी छिलके(शेल) को लगभग 1400 रुपए में अपने ग्राहकों को बेच रहा है। यह मजाक नहीं है , 'प्राकृतिक नारियल के शेल कप' को अमेज़न इंडिया द्वारा 1,365 रुपये में बेचा जा रहा है। वेबसाइट ने इस शेल के विवरण में लिखा है कि, ये बिल्कुल नेचुरल है तो इसमें क्रैक्स और डेंट भी हो सकते हैं। क्योंकि ये एक ओरिजिनल नारियल है। नारियल कप एक हवाईयन एक्सेसरी है। जिसका इस्तेमाल पार्टियों और शादी में होता है।

ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है साइट

ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है साइट

वेबसाइट पर इस नारियल कप को सेंचुरी नोवल्टी नाम का एक विक्रेता बेच रहा है। यही नहीं इस नारियल को लेने के लिए ऑफर की भी सुविधा दी गई है यानी की आप इसे खरीदने के लिए EMI ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल के खोल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, कई यूजर्स को सकते में हैं। कई भारतीय शॉक में हैं क्योंकि एक तरफ जहां वो फल खरीदने के लिए सिर्फ 40 रुपये देते हैं तो वहीं शेल के लिए 1400 रुपये देना कैसे तय किया गया है।

लोग बोले मिल गया करोड़पति बनने का फॉर्मूला

इसके वायरल होने के बाद अमेजन ने इस नारियल शेल की कीमत घटाकर 999 रुपए कर दी है। कई यूजर्स कह रहे हैं कि, हमें करोड़पति बनने का तरीका मिल गया है। कई लोग कह रहे कि बेकार समझकर फेंक देने वाली चीज को कैसे कोई साइट इतने मंहगे दामों पर बेंच सकती है।

<strong>अटूट संपत्ति प्रदान करता है हनुमानजी का उतरा हुआ चोला</strong>अटूट संपत्ति प्रदान करता है हनुमानजी का उतरा हुआ चोला

Comments
English summary
Amazon India sells Natural Coconut Shell Cup for Rs 1365
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X