क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुहागरात पर दूल्हन की वर्जिनिटी साबित करने के लिए अमेजन बेच रहा ये कैप्सूल, खड़ा हुआ विवाद

Google Oneindia News

Recommended Video

Amazon की ये कैसी Marketing, बेच रहा Virginity टेस्ट का Capsule | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन अपने नए उत्पाद को लेकर सोशल मीडिया पर विवादों में घिर गई है। दरअसल अमेजन भारत में सुहागरात के लिए ब्लड कैपसूल को बेच रहा है, जिससे दुल्हन अपनी वर्जिनिटी को साबित कर सके। अमेजन के इस उत्पाद के आने के बाद लोगों ने इसपर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि ऐसा उत्पाद बेचना जिसके जरिए महिला सुहागरात के दिन अपनी फेक वर्जिनिटी को साबित कर सके इसका क्या मतलब है। क्या अमेजन सदियों पुरानी गलत परंपरा को आगे बढ़ाना चाहता है। हालांकि इस उत्पाद पर बढ़ते विवाद को देखते हुए अमेजन ने फिलहाल इसकी बिक्री को रोक दिया है।

सोशल मीडिया पर हंगामा

सोशल मीडिया पर हंगामा

अमेजन के इस उत्पाद का नाम 'i-Virgin-Blood for the First Night'है। जोकि वर्जिनिटी कैप्सूल के रूप में आती है, इसके भीतर ब्लड पाउडर होता है जिसे महिलाएं सुहागरात से कुछ घंटे पहले अपने गुप्तांग में रख सकती हैं। यह उत्पाद अमेजन पर पहली बार 11 जून 2019 को बिकना शुरू हुआ। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो सका कि इतने समय के बाद आखिर क्यों अमेजन के इस उत्पाद पर हंगामा हो रहा है।

फायदे गिनाए गए

फायदे गिनाए गए

अमेजन के इस मिनी कैप्सूल के कई फायदे अमेजन पर गिनाए गए हैं। जैसे कि यह कैप्सूल उच्च गुणवत्ता वाला ब्लड पाउडर है, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है, किसी भी तरह के ऑपरेशन की जरूरत नहीं है, यह आसान, सहज, सुरक्षित और काफी तेज है। इस उत्पाद की सुरक्षा को लेकर भी कुछ जानकारी मुहैया कराई गई है। इस उत्पाद के सोशल मीडिया पर आने के बाद लोग इसपर सवाल खड़ा कर रहे हैं। लेकिन देश की सच्चाई का एक पहलू यह भी है कि आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर वर्जिनिटी टेस्ट जीवन और मौत का सवाल है।

राजस्थान के कई जिलों में होता है वर्जिनिटी टेस्ट

राजस्थान के कई जिलों में होता है वर्जिनिटी टेस्ट

राजस्थान के सांसी समुदाय की बात करें तो कई जिलो में वर्जिनिटी टेस्ट किए जाने का रिवाज है। यहां पर सुहागरात के दिन दूल्हा और दूल्हन के बिस्तर पर सफेद चादर बिछाई जाती है। जिसके बाद अगली सुबह परिवार इस चादर को देखते हैं कि क्या इसपर खून के निशान हैं या नहीं, इसी से इस बात की पुष्टि होती है कि दूल्हन वर्जिन है या नहीं। अगर दूल्हन इस टेस्ट में फेल हो जाती है तो उसे दूल्हे के परिवार को मुआवजा देना पड़ता है। यही नहीं उसे और परीक्षण से भी गुजरना पड़ सकता है। दूल्हन को आग के अंबार पर चलना पड़ता है या फिर उसे पानी के भीतर बिना सतह को छुए रहना पड़ता है।

यूरोप में भी बिकते हैं इस तरह के उत्पाद

यूरोप में भी बिकते हैं इस तरह के उत्पाद

बता दें कि इस तरह के उत्पाद यूरोप में भी बेचे जाते हैं, जिसे जर्मनी की कंपनी वर्जिनियाकेयर बेचती है। इस तरह के उत्पाद की मांग भारत में असंभव जैसी नहीं है। जिन लोगों ने अमेजन पर इस उत्पाद को देखा है उन्होंने इस तरह के अन्य ऑफर को भी देखा है, जैसे स्पेंटो जोकि कृतिम हाइमन होती है या फिर वेजिनल रिपेयर जोकि हर्बल टैम्पोन होता है। हालांकि भारत में यह नया चलन मालूम होता है, लेकिन अमेजन की मानें तो वह इस तरह के उत्पाद को काफी लंबे समय से भारत में बेच रहा है।

इसे भी पढ़ें- अब राजधानी, शताब्दी और दुरंतों में यात्रा करना होगा महंगा, रेलवे ने बढ़ाए Food Ratesइसे भी पढ़ें- अब राजधानी, शताब्दी और दुरंतों में यात्रा करना होगा महंगा, रेलवे ने बढ़ाए Food Rates

Comments
English summary
Amazon India sells blood to fake virginity on the first night name i-Virgin-Blood for the First Night.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X