क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्किन लोशन के बदले Amazon ने गलती से भेज दिए 19 हजार के हेडफोन, फिर शख्स से कहा- आप ही रख लीजिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना काल में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है, ऐसे में लोगों ने शॉपिंग के लिए ऑनलाइन का ऑप्शन चुनना बेहतर समझा है। अक्सर आपने खबरों में सुना होगा कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान कई बार खराब या सामान के बदले पत्थर आ गया है, ऐसे भी मामले सामने आए हैं जहां मंगाया कुछ था लेकिन पहुंच कुछ और ही गया। जोश सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक और निदेशक गौतम रेगे के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से स्किन लोशन मंगाया था लेकिन उनको बोस के हेडफोन्स आ गए।

अमेजन ने भेज दिए 19 हजार हेडफोन्स

अमेजन ने भेज दिए 19 हजार हेडफोन्स

ऐसा बहुत कम ही होता है लेकिन गौतम रेगे की किस्मत इस मामले में काफी अच्छी थी, अमेजन ने उनसे हेडफोन्स वापस लेने की बजाए कहा कि वह उसे रख सकते हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर पर दी है। दरअसल, गौतम ने अमेजन से 300 रुपये का स्किन लोशन ऑर्डर किया था लेकिन गलती से उनके पास 19 हजार रुपये के बोस के हेडफोन्स आ गए। जब उन्हेंने पैकेज वापस करने के सिलसिले मं अमेजन कस्टमर केयर से संपर्क किया तो उन्हें कुछ और ही सुनने को मिला।

'नॉन-रिटर्नेबल' आइटम था हेडफोन

कस्टमर केयर के सर्विस प्रोवाइडर ने गौतम से कहा कि वह उसे रख सकते हैं क्योंकि यह आइटम 'नॉन-रिटर्नेबल' है। कंपनी की तरफ से 19 हजार रुपये के हेडफोन्स पाने के बाद अब गौतम की खुशी का ठिकाना नहीं है। जब उन्होंने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी तो यूजर्स भी हैरान रह गए और अजीबोगरीब प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने तो यह पूछ डाला कि 'क्या स्किन लोशन भी भी स्टॉक में है? कृपया मुझे लिंक भेजें।'

यूजर्स बोले, स्किन लोशल स्टॉक में है क्या?

गौतम के ट्वीट पर ऐसे कई मजेदार कमेंट्स की झड़ी लग गई है, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हेलो, मेरे पास गलती से बोस हेडफोन्स की जगह स्किन लोशन आ गया है, कृप्या एक्सचेंज कर लीजिए।' बता दें कि गौतम ने अपने ट्वीट में हेडफोन्स की फोटो भी शेयर की है जिसके साथ कपड़े धोने का सर्फ का पैकेट भी दिखाई दे रहा है। उनका यह ट्वीट अब वायरल हो गया है। अब तक उनको 21 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके है।

यह भी पढ़ें: अमेजन पर भड़के अरबपति एलन मस्क, कहा- रिश्ते खत्म करने का वक्त आ गयायह भी पढ़ें: अमेजन पर भड़के अरबपति एलन मस्क, कहा- रिश्ते खत्म करने का वक्त आ गया

Comments
English summary
Amazon accidentally sent 19 thousand rupees headphones in place of skin lotion then said you keep it
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X