क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नसीरुद्दीन शाह के बचाव में आए अमर्त्य सेन, बोले जानबूझकर परेशान किया जा रहा है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का समर्थन किया है। सेन ने कहा कि नसीरुद्दान शाह को परेशान करने की कोशिश की जा रही है। देश में भीड़ हिंसा द्वारा हिंसा, गैर सरकारी एनजीओ पर सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई पर एमनेस्टी इंटरनेशनल के एक वीडियो में नसीरुद्दीन शाह ने दिखाई दिए थे, जिसके बाद से ही वह विवादो में आ गए थे। जिसके बाद अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने शाह का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर परेशान करने की कोशिश हो रही है।

amartya sen

अमर्त्य सेन ने कहा कि हमे अभिनेता को परेशान करने की जो कोशिश हो रही है उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। देश में जो कुछ भी हो रहा है वह आपत्तिजनक है और उसे जरूर रोका जाना चाहिए। आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने बयान दिया था कि देश में जो हालात होते जा रहे हैं उसकी वजह से उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं उनके बच्चों को भी हिंदू और मुसलमान बताकर मार ना दिया जाए। शाह के इस बयान के बाद लगातार उनपर निशाना साधा जा रहा है।

शाह ने अपने बयान में कहा था कि हमारे देश का संविधान हर किसी को सोचने, बोलने और किसी भी धर्म को मानने और इबादत करने की आजादी देता है। लेकिन देश में अब मजहब के नाम पर लोगों के बीच दीवार खड़ी की जा रही है। जो लोग अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं उन्हें इसकी सजा दी जाती है। वीडियो में शाह ने कहा, ''हमारा देश कहां जा रहा है? क्या हमने ऐसे देश का सपना देखा था जहां असंतोष की कोई जगह नहीं है, जहां केवल अमीर और शक्तिशाली लोगों को सुना जाता है और जहां गरीबों तथा सबसे कमजोर लोगों को दबाया जाता है? जहां कभी कानून था लेकिन अब बस अंधकार है।

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस नेता ने तेलंगाना में हार का ठीकरा टीडीपी के साथ गठबंधन पर फोड़ा

Comments
English summary
Amartya Sen defends Nasiruddin Shah on his statements over violence in the country.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X