क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मारा गया लश्कर कमांडर अबु इस्माइल, अमरनाथ यात्रियों पर हमले का था मास्टरमाइंड

Google Oneindia News

नौगाम (जम्मू-कश्मीर)। अमरनाथ हमले के मुख्य आरोपी अबु इस्माइल को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें उन्हें ये बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इस कार्रवाई में लश्कर कमांडर अबु इस्माइल को मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों ने एक और आतंकी को मार गिराने में सफलता हासिल की है। इस घटना के बाद श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित हुई। हालांकि बाद में 2जी और 3जी इंटरनेट सेवा ठीक हो गई, लेकिन 4जी इंटरनेट सेवा पर प्रभावित है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने अबु इस्माइल की मौत पर कहा कि यह बड़ी सफलता है। कोई आतंकी बख्शा नहीं जाएगा।

सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, मारा गया लश्कर कमांडर

अमरनाथ हमले का मुख्य आरोपी अबु इस्माइल मारा गया

जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के नौगाम में गुरुवार को सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मुख्य आरोपी अबु इस्माइल को ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक और आतंकी को मारने में भी कामयाबी हासिल की है। अबु इस्माइल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और बताया जा रहा है कि हाल में हुए अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले को उसी ने अंजाम दिया था। इस बीच श्रीनगर में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। हालांकि बाद में 2जी और 3जी इंटरनेट सेवा ठीक हो गई, लेकिन 4जी इंटरनेट सेवा पर प्रभावित रही।

<strong>इसे भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने कहा, रोहिंग्या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हैं खतरा</strong>इसे भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने कहा, रोहिंग्या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हैं खतरा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने अबु इस्माइल की मौत पर कहा कि यह बड़ी सफलता है। कोई आतंकी बख्शा नहीं जाएगा। लश्कर आतंकी अबु इस्माइल के मारे जाने पर सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय भटनागर ने कहा कि ये बड़ी कामयाबी है। ये आतंकी अमरनाथ यात्रियों पर हमले का जिम्मेदार था। कश्मीर के आईजी पुलिस मुनीर खान ने आतंकी अबु इस्माइल को मारने में कामयाबी हासिल करने वाली टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि ये ऑपरेशन करीब आधे घंटे तक चला। अबु इस्माइल हमारे मुख्य टारगेट में से एक था। कश्मीर के आईजी पुलिस मुनीर खान ने बताया ने बताया कि ये बेहद छोटी मुठभेड़ थी, जिसमें अबु इस्माइल समेत दो आतंकी मारे गए। इस कार्रवाई में दो एके-47 बरामद हुए हैं। विक्टर फोर्स के जीओसी बीएस राजू ने कहा कि ऑपरेशन बहुत महत्वपूर्ण था।

बता दें कि जुलाई में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में 8 लोगों की मौत हुई थी, वहीं करीब 20 लोग घायल हुए थे। इस आतंकी हमले का मास्टरमाइंड लश्‍कर आतंकी अबु इस्‍माइल ही था। अबु इस्‍माइल पाकिस्‍तान का रहने वाला था और उसे कश्‍मीर में लश्‍कर चीफ अबु दुजाना का उत्‍तराधिकारी माना जा रहा था।

<strong>इसे भी पढ़ें:- DUSU में हार के बीच RSS ने मोदी-शाह के लिए भेजी एक और बुरी खबर</strong>इसे भी पढ़ें:- DUSU में हार के बीच RSS ने मोदी-शाह के लिए भेजी एक और बुरी खबर

Comments
English summary
Amarnath Yatra attack avenged: Mastermind, shooter Abu Ismail shot dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X