क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब भीषण जल संकट से त्रस्त, सीएम अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

Google Oneindia News

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में गहराते जल संकट पर मदद मांगी है। अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से अनुरोध करते हुए कहा कि पंजाब गंभीर जल संकट का सामना कर रहा है और पानी को लेकर कई राज्यों से विवाद चल रहा है। उन्होंने पीएम मोदी से नदी जल न्यायाधिकरण का गठन करने की मांग की। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार देश में जल शक्ति मंत्रालय बनाया है।

अमरिंदर सिंह की मोदी से अपील

अमरिंदर सिंह की मोदी से अपील

इससे पहले शनिवार को हुई नीति आयोग की बैठक में भी पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने एक पत्र के माध्यम से अपनी मांगें रखी थीं। इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव करण अवतार सिंह द्वारा पंजाब का प्रतिनिधित्व किया गया। अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्यों के बीच पानी के बंटवारे के विवादों को सुलझाने के लिए नए न्यायाधिकरणों का गठन किया जाना चाहिए।

कर्ज माफी की मांग

कर्ज माफी की मांग

अमरिंदर सिंह ने कृषि संकट के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने पीएम मोदी से एक बार कर्ज माफी के माध्यम से पीड़ित किसानों को राहत देने की अपील की। अमरिंदर ने केंद्र सरकार से किसान सम्मान निधि योजना के तहत वार्षिक राशि को छह हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये करने का भी आग्रह किया। एक ओर अमरिंदर सिंह पीएम मोदी से मदद मांग रहे हैं तो वहीं उन पर पाकिस्तान को रोज़ाना 15,000 से 20,000 क्यूसेक पानी देने का आरोप है।

अमरिंदर सिंह पर पाक को पानी देने का आरोप

अमरिंदर सिंह पर पाक को पानी देने का आरोप

पंजाबी एकता पार्टी के प्रमुख सुखपाल सिंह खैरा ने अमरिंदर सिंह पर पाकिस्तान को पानी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाक को इतनी बड़ी मात्रा में पानी छोड़ने का फैसला असामयिक और अस्पष्ट था। सरकार पाकिस्तान को रोज़ाना लगभग 15,000 से 20,000 क्यूसेक पानी क्यों जारी कर रही है, जबकि राज्य की सभी प्रमुख नहरें सूखी हैं। सुखपाल सिंह खैरा पंजाब सरकार में सिंचाई मंत्री भी हैं। उन्होंने कैप्टन से पाकिस्तान को पानी ना देने का अनुरोध किया है।

<strong>ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फिर हो सकता है पुलवामा जैसा आतंकी हमला, अलर्ट जारी</strong>ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फिर हो सकता है पुलवामा जैसा आतंकी हमला, अलर्ट जारी

Comments
English summary
marinder singh seeks help from PM Modi over Water crisis in punjab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X