क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमर सिंह ने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से की, योगी आदित्यनाथ के शासन को कहा, शानदार

अमर सिंह ने कहा कि आज मैं सैफई हवाई पट्टी पर उतरकर यहां जनसभा कर रहा हूं। मैने यहां आकर रामगोपाल यादव को अपना वध करने का अवसर दिया है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर एक बार फिर से निशाना साधा है। अमर सिंह ने अखिलेश यादव को मुगल अंदाज का राजनेता बताया है। अमर सिंह ने अखिलेश यादव को औरंगजेब बताया तो आजम खान को अलाउद्दीन खिलजी तो जया प्रदा को रानी पद्मावती बताया है। हालांकि अमर सिंह बीजेपी नेताओं पर मेहरबान दिखे।

'औरंगजेब की तर्ज पर अखिलेश ने अपने पिता को उम्रकैद दे दी है'

'औरंगजेब की तर्ज पर अखिलेश ने अपने पिता को उम्रकैद दे दी है'

सपा प्रमुख को निशाने पर लेते हुए अमर सिंह ने कहा कि औरंगजेब की तर्ज पर अखिलेश ने अपने पिता को उम्रकैद दे दी है। मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र के गाव सहारा में क्षेत्रीय महासभा को संबोधित करने पहुंचे अमर सिंह ने अखिलेश के साथ-साथ सपा के कद्दावर नेता आजम खान को भी निशाने पर लिया। अमर सिंह ने आजम खान को खिलजी बताते हुए जया प्रदा को रानी पद्मावती बता दिया। उन्होंने रामगोपाल यादव की बात करते हुए कहा कि 'एक बार रामगोपाल यादव ने कहा था कि अमर सिंह यूपी में आएंगे तो सुरक्षित नहीं जा पाएंगे।'

रामगोपाल यादव पर निशाना

रामगोपाल यादव पर निशाना

अमर सिंह ने कहा कि आज मैं सैफई हवाई पट्टी पर उतरकर यहां जनसभा कर रहा हूं। मैने यहां आकर रामगोपाल यादव को अपना वध करने का अवसर दिया है। मुलायम सिंह का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने कहा कि वह अब ना मुलायम सिंह से बात करते हैं और ना ही उनसे मिलते हैं।

'योगी का शासन शानदार'

'योगी का शासन शानदार'

इस दौरान अमर सिंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ भी की और लखनऊ में आयोजित UP INVESSTOR SUMMIT 2018 की तारीफ करते हुए अमर सिंह ने कहा कि इससे प्रदेश में रोजगार पैदा होने की आस जगी है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी (पीएम मोदी) मां रोडवेज की बस में सफर करती हैं और एक छोटे से क्वार्टर में रहती हैं। इसी तरह उनके भाई भी सामान्य जीवन जी रहे हैं।

<strong></strong>रोटोमैक मामला: विक्रम कोठारी ने कहा, मुझे 21 बीमारियां है, घर का खाना चाहिएरोटोमैक मामला: विक्रम कोठारी ने कहा, मुझे 21 बीमारियां है, घर का खाना चाहिए

Comments
English summary
Amar singh targets akhilesh yadav and azam khan in uttar pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X