क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जया बच्चन पर भड़के अमर सिंह, कहा-जिनके घर शीशे के हों वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते ...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सपा की कद्दावर नेता और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन पर उनके पूराने साथी और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने एक बार फिर से तीखा हमला बोला है, अमर सिंह ने जया बच्चन को चुप रहने की सलाह दी है, अमर सिंह ने कहा कि दूसरों पर आरोप मढ़ने वाली जया बच्चन अपना मुंह ना ही खोले तो ही बेहतर है क्योंकि उनके परिवार का नाम तो हर घोटाले में आता है। अमर सिंह ने कहा कि पनामा घोटाला हो, बाराबंकी घोटाला या पैराडाइज घोटाला, कोई भी घोटाला हो बच्चन परिवार का नाम सबसे पहले नंबर पर होता है।

'जिनके घर शीशे के हों वो दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते'

'जिनके घर शीशे के हों वो दूसरों के घरों में पत्थर नहीं फेंकते'

अमर सिंह इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के हो वो दूसरे के घर में पत्थर नहीं मारते हैं, बेहतर यही होगा कि वो चुप ही रहें, गौरतलब है अमर सिंह का ये गुस्सा इसलिए भड़का है क्योंकि जया ने पीएम मोदी पर देश में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया था।

यह पढ़ें: छोटे बच्चे ने मोदी के लिए गाया रैप Song, प्रोड्यूसर ने Video शेयर कर जया बच्चन पर साधा निशानायह पढ़ें: छोटे बच्चे ने मोदी के लिए गाया रैप Song, प्रोड्यूसर ने Video शेयर कर जया बच्चन पर साधा निशाना

जया ने लगाया पीएम मोदी पर अराजकता फैलाने का इल्जाम

जया ने लगाया पीएम मोदी पर अराजकता फैलाने का इल्जाम

जया ने कहा था कि इस वक्त देश में जो माहौल है वो बेहद ही चिंताजनक है, एक शख्स जो देश की रक्षा करने के लिए उत्तरदायी है, वह अराजकता और अव्यवस्था फैला रहा है, इसलिए अब आपके सामने फैसला लेने की बारी है, लखनऊ से सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा के लिए वोट मांगने पहुंची जया बच्चन ने कहा था कि अगर उनकी जीत नहीं हुई तो पूनम सिन्हा उन्हें मुंबई में एंटर नहीं करने देंगी।

जया ने की PM मोदी की बुराई, भड़के अमर सिंह

जया ने की PM मोदी की बुराई, भड़के अमर सिंह

बस फिर क्या था पीएम मोदी पर जया की इस टिप्पणी से अमर सिंह भड़क गए और उन्होंने अपने अंदाज में जया बच्चन को सलाह भी दे दी, वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब अमर सिंह ने जया और उनके परिवार पर हमला बोला है, कभी बच्चन परिवार के बेहद करीब रहे अमर सिंह अक्सर यह कहते हैं कि उनके और अमिताभ के बीच में सब ठीक था लेकिन आज दोनों के रिश्ते की कड़वाहट की वजह जया बच्चन हैं, वो ही नहीं चाहती थीं, हमारा रिश्ता आगे बढ़े।

अमिताभ राम, मैं हनुमान लेकिन जया सीता नहीं: अमर सिंह

अमिताभ राम, मैं हनुमान लेकिन जया सीता नहीं: अमर सिंह

वो अक्सर कहते हैं कि अमिताभ मेरे लिए राम और मैं उनके लिए हनुमान लेकिन जया बच्चन ही सीता नहीं बन पाईं, फिलहाल अमर सिंह ने तो जया बच्चन पर वार कर दिया है, देखते हैं अक्सर लोगों को अपने तर्कों से करारा जवाब देने वाली जया बच्चन, अमर सिंह के कथन पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं।

 पूनम सिन्हा सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार

पूनम सिन्हा सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार

बताते चलें कि पूनम सिन्हा लखनऊ से सपा-बसपा गठबंधन की उम्मीदवार हैं, अखिलेश-माया ने उन्हें बीजेपी नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ खड़ा किया है, सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने लोगों से पूनम सिन्हा को वोट करने की अपील की हैं, लखनऊ में 6 मई को चुनाव हैं।

यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव का विस्तृत विवरण

Comments
English summary
Amar Singh Give Advise Jaya Bachchan to remain Silent said Bachchan Family name comes in every SCAM.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X