क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मधुर भंडारकर ने प्रिया सिंह पॉल से मांगा संजय गांधी की बेटी होने का सबूत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डायरेक्टर मधुर भंडारकर और विवाद का चोली-दामन का साथ है। उनकी फिल्म 'इंदु सरकार' रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है।

महिला ने किया दावा, 'मैं संजय गांधी की बेटी हूं'महिला ने किया दावा, 'मैं संजय गांधी की बेटी हूं'

फिल्म में इंदिरा गांधी और संजय गांधी को लेकर कुछ बातें कही गई हैं, जिन पर बवाल मचा है लेकिन इसी बीच इस बवाल को नया मोड़ दे दिया है संजय गांधी की तथाकथित बेटी प्रिया सिंह पॉल ने जिन्होंने इस फिल्म के लिए मधुर भंडारकर को लीगल नोटिस भेज दिया है।

मधुर भंडारकर की ओर से पहली प्रतिक्रिया

मधुर भंडारकर की ओर से पहली प्रतिक्रिया

जिस पर अब मधुर भंडारकर की ओर से पहली प्रतिक्रिया आई है। मधुर के वकील ने प्रिया से कहा है कि वो पहले अपना गांधी परिवार के साथ संबध साबित करें फिर वो हमारी फिल्म की बाते करें।

ये पूरा नाटक पैसे के लिए रचा गया है?

ये पूरा नाटक पैसे के लिए रचा गया है?

मधुर के वकील ने प्रिया सिंह की सारी बातों को नकारते हुए उन पर क्लेम किया है कि प्रिया सिंह ने कोर्ट के नाम पर उनसे पैसे निकलवाने की कोशिश की है और ये पूरा नाटक पैसे के लिए रचा गया है।

 कौन है प्रिया सिंह पॉल?

कौन है प्रिया सिंह पॉल?

प्रिया सिंह पॉल उस महिला का नाम है, जिन्होंने दावा किया है कि संजय गांधी उनके जैविक पिता है। इन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि वे जो कह रही हैं वह सच है, उनका डीएनए टेस्ट कराया जा सकता है।

 संजय गांधी- इंदिरा गांधी

संजय गांधी- इंदिरा गांधी

48 साल की प्रिया का कहना है कि फिल्म में संजय गांधी, उनकी मां और इंदिरा गांधी को गलत रूप में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं मीडिया का ध्यान खींचने के लिए ऐसा नहीं कर रही, लेकिन जब मैंने देखा कि फिल्म में तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गयी है, तो मैंने सामने आना जरूरी समझा। प्रिया का कहना है कि उन्हें बचपन में शिला सिंह पॉल और बलवंत पॉल ने गोद लिया था, बाद में उन्हें बताया गया कि संजय गांधी उनके जैविक पिता हैं।

'इंदु सरकार'

'इंदु सरकार'

प्रिया ने 30 जून को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि 23 जून मेरे पिताजी की पुण्यतिथि है। इस दिन मैंने 'इंदु सरकार' फिल्म बनाने वाले मधुर भंडारकर और पहलाज निहलानी के नाम एक नोटिस भेजा है, उन्होंने मेरे पिता की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। मैं राजनीति में नहीं हूं इसलिए मैं उनकी छवि के लिए बेहतर तरीके से लड़ नहीं पा रही हूं। लेकिन सच तो सच है. वह एक महान व्यक्ति थे।

 आपातकाल की पृष्ठभूमि

आपातकाल की पृष्ठभूमि

आपको बता दें कि फिल्मकार मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' साल 1975 के आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म के किरदार दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे संजय गांधी से प्रेरित हैं। फिल्म में नील नितिन मुकेश, कीर्ति कुलहरि, सुप्रिया विनोद, अनुपम खेर और तोता रॉय चौधरी जैसे कलाकार हैं।

Comments
English summary
A woman who claims to be the secret granddaughter of former Prime Minister Indira Gandhi has asked a Delhi court to block Madhur Bhandarkar's "Indu Sarkar" because she says it shows the dynasty in a bad light.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X