क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महिला जज यौन उत्‍पीड़न मामला: पहले भी कई जजों पर लगा है यौन-शोषण का आरोप

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में पदस्थ महिला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने प्रदेश के ही एक हाईकोर्ट जज पर यौनशोषण का आरोप लगाया है। महिला जज ने बताया कि उसने कार्यस्‍थल पर महिलाओं पर होने वाले यौन शोषण पर शिकंजा कसने के लिए एक विशाखा कमेटी बनाई थी लेकिन उसे क्या पता था कि वह इस पचड़े में खुद ही इस फंस जाएगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के जजों और मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिखे अपने पत्र में महिला जज ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

अपनी लाज बचाने के लिए उक्त महिला जज को अपना पद भी छोड़ना पड़ा है। महिला जज ने अपनी शिकायत में लिखा है कि आरोपी जज ने एक बार जिला रजिस्ट्रार के साथ संदेश भिजवाया कि उनके (आरोपी) बंगले पर होने वाले एक कार्यक्रम में आपको आइटम सांग पर डांस करना होगा। ये घटना निश्चित तौर पर बेहद शर्मनाक है। मगर ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब साथ काम करने वाले या फिर एक ही कार्यक्षेत्र में बड़े ओहदे पर पहुंचे लोगों ने अपने सहकर्मी महिला के साथ ऐसी घिनौनी हरकत की हो। आईए तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं उन तमाम शर्मनाक घटनाओं के बारे में। स्‍लाइड कीजिए और पढि़ए:

SC के रिटायर्ड जज एके गांगुली ने किया इंटर्न का यौन शोषण

SC के रिटायर्ड जज एके गांगुली ने किया इंटर्न का यौन शोषण

एके गांगुली सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज हैं और उनपर एक इंटर्न महिला वकील ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। लड़की ने यह सनसनीखेज आरोप सबसे पहले 'जर्नल्स ऑफ इंडियन सोसाइटी' नाम के ब्लॉग (क्लिक करें और पढ़ें पूरा ब्‍लॉग) के जरिये 6 नवंबर को लगाया। इस लेख का शीर्षक था, 'थ्रू माय लुकिंग ग्लास'। सोमवार को 'लीगली इंडिया' नाम की एक वेबसाइट पर उसका यह लेख दोबारा प्रकाशित हुआ। जानकारी के मुताबिक युवा महिला वकील का आरोप है कि जिस सुप्रीम कोर्ट के एक जज के अधीन वो इंटर्नशिप कर रही थीं, उसी समय जज ने उसके साथ होटल के एक कमरे में छेड़छाड़ की।

एके गांगुली ने बिस्‍तर पर हाथ चूम बोला था आई लव यू

एके गांगुली ने बिस्‍तर पर हाथ चूम बोला था आई लव यू

रिटायर्ड जज जस्टिस एके गांगुली सेक्‍स स्‍कैंडल मामले में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जय‍सिंह ने पीडि़त इंर्टन के बयान के कुछ अंश को सार्वजनिक कर दिए थे। पीडि़ता के मुताबिक होटल के कमरे में जस्टिस मेरे पास आए और उन्‍होंने मेरे सिर पर हाथ रखा और कहा- तुम बहुत खूबसूरत हो। उनके ऐसा कहते ही मैं उठकर खड़ी हो गई, लेकिन इससे पहले कि मैं कुछ कह पाती उन्‍होंने मेरी बांह पकड़ी और कहा- क्‍या तुम्‍हें नहीं पता कि मैं तुम्‍हारे प्रति आकर्षित हूं। तुम सोच रही होगी कि यह बूढ़ा आदमी नशे में है। लेकिन मैं तुम्‍हें बताना चाहता हूं कि मैं तुमसे प्‍यार करता हूं। जस्टिस के ऐसा कहने पर मैं दूर हटी लेकिन उन्‍होंने मुझे पकड़ा और मेरे हाथों पर किस किया।

तरुण तेजपाल-इंटर्न महिला रिपोर्टर सेक्‍स स्‍कैंडल

तरुण तेजपाल-इंटर्न महिला रिपोर्टर सेक्‍स स्‍कैंडल

खोजी पत्रिका तहलका में हाहाकार उस वक्‍त मच गया है जब पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल पर एक सनसनीखेज आरोप लगा। संपादक तरुण तेजपाल पर पत्रिका की ही महिला पत्रकार ने बदसलूकी का आरोप लगाया है। महिला पत्रकार ने तरुण तेजपाल पर आरोप लगाया कि उन्‍होंने उसके साथ गोवा के होटल में छेड़खानी की और बलात्‍कार की कोशिश की।

NIFT के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर बसंत कोठारी

NIFT के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर बसंत कोठारी

देश के जाने माने शिक्षण संस्‍थान राष्‍ट्रीय फैशन प्रौद्योगिक संस्‍थान (NIFT) के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर बसंत कोठारी पर छात्राओं ने यौन उत्‍पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। मामला मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक शिकायत करने वाली छात्राओं और प्रोफेसर का आरोप है कि कोठारी उन्‍हें अपने चेंबर में बुलाते थे और अकेला पाकर उनसे अश्‍लील बातें कर उन्‍हें छूने की कोशिश करते थे।

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री रहे राघवजी

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री रहे राघवजी

अपने नौकर का यौन शोषण करने के आरोप में मध्‍य प्रदेश के वित्‍त मंत्री और 79 साला उम्रदराज भाजपा नेता राघवजी भाई पुलिस की गिरफ्त में हैं। दरअसल मंत्री जी के काले करतूतों की सीडी बना ली गई थी। 'सीडी' के ट्रैक से निकले 'सेक्‍स' के इस जिन्‍न ने मध्‍य प्रदेश की राजनीति में बवंडर मचा दिया था।

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया आरएम लोढ़ा ने की निंदा

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया आरएम लोढ़ा ने की निंदा

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में पदस्थ महिला अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के यौन शोषण मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया आरएम लोढ़ा ने कहा कि यही एक मात्र प्रोफेशन है जहां हम अपने साथियों के साथ भाई-बहन जैसा व्यवहार करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शिकायत मेरे पास आती है तो मैं उचित कदम उठाऊंगा।

Comments
English summary
A woman additional district and sessions judge in Gwalior had to resign after she was allegedly sexually harassed by the sitting Madhya Pradesh High Court judge. Here are many cases of sexual harassment in which judges are involved.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X