क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने कहा दहशतगर्द है 'भारत'

By हिमांशु तिवारी आत्मीय
Google Oneindia News

लखनऊ। सीज फायर का उल्लंघन हो या फिर भारत में हमलों की साजिश रचने वाला पाकिस्तान अपने गुनाहों को कुबूल करने की बजाए भारत पर ही एक बार फिर तोहमतें थोप रहा है। हालांकि ये पाकिस्तान की काफी पुरानी आदत है।

हिना-बिलावल एक दर्द भरी प्रेम कहानी

Allegation were levelled repeatedly that Pakistan was promoting terrorism in India

पठानकोट हमले के बाद पाक को हमले के तमाम सबूत सौंपने के बाद भी उचित कार्यवाही न करना पाक सरकार के ढुलमुल रवैये को उजागर करता है। इससे पहले भी भारत में हमले की साजिश रचने वालों के खिलाफ पुख्ता सबूतों के बावजूद मसूद अजहर, हाफिज सईद जैसे चरमपंथियों को बेकसूर बताते हुए पाक ने सबूतों की कमी का हवाला दिया है।

हिना रब्बानी ने कहा दहशतगर्द है 'भारत'..

मतलब साफ है कि पाक अपनी आदतों से बाज नहीं आने वाला। अब उसके साथ संबंध सुधारने की कवायद अपने हाथों ही अपने पैरों में कुल्हाड़ी मारने जैसा ही है। हाल ही में पाकिस्तान की पूर्व विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने एक उर्दू न्यज चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में भारत पर दहशतगर्दी का आरोप जड़ दिया। आगे जानने के लिए पढ़िये ये रिपोर्ट :

शांति का सच आखिर क्या है?

1- आपको बता दें कि भारतीय सैनिकों के सिर कलम करने की वारदातें बीते करीबन 15 वर्षों में 4 भारतीय सैनिकों के साथ हो चुकी हैं। सैन्य मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2000 फिर 2011 और 2013 में ये घटनाएं हुई हैं।

2- भारत द्वारा दोनों देशों में शांति की पहल कई बार की गई लेकिन महज कुछ घंटों तक भी पाक ने इस वादे को ईमानदारी से नहीं निभाया।

3- पाक की ओर से कभी सीज फायर किया गया तो कभी आतंकवादी हमले की साजिश रच दी गई। पठानकोट हमला हो या फिर मुंबई बम धमाके इस बात का जीता जागता उदाहरण है।

4- बारूद के ढ़ेर में खड़ा होकर धमाके की धमकी देने वाला पाकिस्तान अपनी ही बातों में उलझकर रह गया। भारत के प्रति पाक का रवैया अक्सर न्यूज चैनलों की डीबेट में देखने को मिल जाता है।

5- पाक के पूर्व राष्ट्रपति और सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ तो भारत को खुलेआम धमकी देते रहे हैं। लेकिन पाक ने उसे सिरे से नजरंदाज कर दिया।

'घर जलाएंगे तो उनका भी घर जलेगा'

अपने इंटरव्यू में हिना रब्बानी ने बयान के जरिए फिर से पाकिस्तान की मंशा को कठघरे में खड़ा कर दिया। भारत-पाक के बीच स्थायी शांति के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि गर कोई भी देश यह समझता है कि वह दूसरे मुल्क में आग लगाएगा और उसका अपना घर नहीं जलेगा तो यह उसकी गलतफहमी है।

साधा भारत पर निशाना

पाकिस्तान की पू्र्व विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, भारत, ईरान और चीन एक दूसरे के पड़ोसी हैं और अगर मेरे घर में आग लगेगी तो नुक़सान पड़ोसी को ज़रूर पहुंचेगा। अगर पाकिस्तान और भारत की खुफ़िया एजेंसियां समझती हैं कि वह दूसरे के घर में आग लगा रही हैं, तो मेरा मानना यही है कि वह अपने ही घर में आग लगा रहे हैं।"

Comments
English summary
Former foreign minister Hina Rabbani Khar has said that allegation were levelled repeatedly that Pakistan was promoting terrorism in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X