क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खुशखबरी: तीर्थों के राजा प्रयाग को अमेरिका बनायेगा स्मार्ट सिटी

Google Oneindia News

इलाहाबाद। अभी तक तो जापान के क्यूटो शहर की तरह वाराणसी को बनाने की बात हो रही थी और अब खबर आ रही है कि तीर्थो के राजा प्रयाग को स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा।

अमेरिका उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने व अन्य अवस्थापना परियोजनाओं के विकास में सहयोग करने के लिए तैयार है। लखनऊ आए भारत में अमेरिकी दूतावास के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर रहे, वाणिज्यिक मामलों के मिनिस्टर काउंसलर जॉन एम. मैक्के स्लीन ने बुधवार को मुख्य सचिव आलोक रंजन से भेंट के दौरान यह जानकारी दी।

अमेरिकी दूतावास के वाणिज्यिक मामलों के मिनिस्टर काउंसलर जॉन एम. मैक्केस्लीन ने कहा कि भारत व अमेरिका की सरकारों ने इसी वर्ष भारत में स्मार्ट सिटीज सहित अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए एक सहमति-पत्र (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित किया था।

तीर्थों के राजा प्रयाग को अमेरिका बनायेगा स्मार्ट सिटी

मैक्केस्लीन ने बताया कि अमेरिकी कम्पनियां योग्य भारतीय कम्पनियों से सहभागिता कर अवस्थापना विकास के लिए तैयार हैं। स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त उन्होंने सौर ऊर्जा परियोजनाओं में अमेरिकी कम्पनियों की विशेषज्ञता का जिक्र करते हुए इस क्षेत्र में लम्बी अवधि तक स्थायित्व के लिए अमेरिकी निवेश के लिए वायबिलिटी गैप फण्डिंग का सुझाव दिया।

जल्द भेजा जायेगा कॉन्सेप्ट प्रस्ताव

इस मौके पर मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि राज्य सरकार स्मार्ट सिटी व अन्य अवस्थापना परियोजनाओं के विकास के संबंध में शीघ्र ही कॉन्सेप्ट प्रस्ताव तैयार कर अमेरिकी दूतावास को उपलब्ध करायेगी, जिससे इस पर ठोस कार्य प्रारम्भ हो सके। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप मे विकसित करने हेतु चुना गया है और राज्य सरकार इस दिशा में तेज प्रगति के लिए सक्रियता से कदम उठायेगी।

<strong>तीन तीर्थों से प्यारी काशी, क्या क्यूटो से भी न्यारी काशी! </strong>तीन तीर्थों से प्यारी काशी, क्या क्यूटो से भी न्यारी काशी!

प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग (आईआईडी), संजीव सरन को अमेरिकी दूतावास से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि इस प्रक्रिया में कॉन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज (सीआईआई) को भी शामिल किया जाए।

मालूम हो कि देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब से प्रधानमंत्री की पोस्ट संभाली है तब से ही वो कहते आये हैं कि वो और उनकी सरकार देश में काया-कल्प करने को तैयार है। हाल ही में वाराणसी के दौरे पर मोदी ने अपनी इस बात को फिर से दोहरायी है।देखते हैं विकास के नाम पर आगे बढ़ने वाली मोदी सरकार स्मार्ट सिंटी वाले सपने को कब और कितनी जल्दी साकार करती है।

English summary
Big News Coming From Uttar Pradesh, Allahabad to be develop as smart city with the help of America.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X