क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सर्वदलीय बैठक: सोनिया गांधी ने खुफिया तंत्र पर उठाए सवाल, पूछा- क्या चीनी घुसपैठ की नहीं थी जानकारी?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले पर आज (शुक्रवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की। यह एक वर्चुअल बैठक थी जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई प्रमुख दलों के चीफ शामिल हुए। चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सभी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी के साथ अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए। इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने पीएम मोदी सरे पूछा कि चीनी सैनिकों ने किस तारीख को घुसपैठ की? सरकार को कब चीन की घुसपैठ के बारे में पता चला।

Recommended Video

India China Tension पर All Party Meeting, Sonia Gandhi ने सरकार पर दागे कई सवाल | वनइंडिया हिंदी
All-party meeting Sonia Gandhi raised questions on intelligence system asked- Was not there information about Chinese intrusion?

बता दें कि भारत-चीन सीमा विवाद पर शुक्रवार को हुई इस बैठक में 20 राजनीतिक दलों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7-लोक कल्याण मार्ग पर भारत-चीन सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान सर्वदलीय बैठक में एनसीपी प्रमुख और पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने कहा कि सैनिकों ने हथियार उठाए या नहीं इसका फैसला अंतरराष्ट्रीय समझौतों से होता है और हमें ऐसे संवेदनशील मामलों का सम्मान करने की जरूरत है।

वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि यह सर्वदलीय बैठक पहले ही बुलाई जानी चाहिए थी। सोनिया गांधी ने पूछा कि चीनी सैनिकों ने किस तारीख को घुसपैठ की? सरकार को कब बदलाव के बारे में पता चला? क्या सरकार को सैटेलाइट पिक्स नहीं मिले? क्या खुफिया विभाग ने चीन की असामान्य गतिविधि के बारे में रिपोर्ट नहीं किया था? बता दें कि सोनिया गांधी ने सबसे पहले एलएसी पर शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी फिर उसके बाद अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि जब 5 मई को लद्दाख समेत कई जगह चीनी घुसपैठ की जानकारी सामने आई, तो उसके तुरंत बाद ही सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए थी।

राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
सर्वदलीय बैठक के दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सभी विपक्षी नेताओं को गलवान में हिंसक झड़प के बाद के मौजूदा हालात की जानकारी दी। राजनाथ सिंह ने बताया कि सीमा पर भारतीय सेना की क्या तैयारी है। बैठक में विपक्षी नेताओं ने अपने सुझाव दिए सीपीआई के डी राजा ने कहा कि हमें अमेरिका के अपने गठबंधन में खींचने के अमेरिकी प्रयासों का विरोध करने की जरूरत है। सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने पंचशील के सिद्धांतों पर जोर देने की बात कही।

यह भी पढ़ें: चीन से तनाव पर चर्चा को लेकर पीएम मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक, विपक्षी दलों ने दिए ये सुझाव

Comments
English summary
All-party meeting Sonia Gandhi raised questions on intelligence system asked- Was not there information about Chinese intrusion?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X