क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मूकदर्शक बनी भीड़, 18 वर्षीय युवक ने जान की बाजी लगाकर ऐसे बचाई तारों के बीच फंसी बिल्ली की जान

Google Oneindia News

मुबंई। इंटरनेट पर अक्सर कई ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिसमें लोग बेजुबान जानवरों के साथ अत्याचार करते नजर आते हैं, लेकिन इस बीच एसी खबरें भी सामने आती रहती हैं जिससे यह भरोसा होता है कि दुनिया में अभी इंसनियत जिंदा है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के मुंबई से सामने आया है जहां एक 18 वर्षीय शख्स ने एक दो मंजिला इमारत पर तारों के बीच फंसी बिल्ली की जान बचाई। इस दौरान युवक बिना किसी सुरक्षा उपकरण के इमारत पर चढ़ा था, अगर उसका पैर फिसलता तो युवक को भी गंभीर चोटें भी आ सकती थीं।

18 वर्षीय युवक ने बिल्ली के लिए लगाई जान की बाजी

18 वर्षीय युवक ने बिल्ली के लिए लगाई जान की बाजी

सोशल मीडिया पर अब यह वाक्या वायरल हो चुका है। बिल्ली की जान बचाने वाले युवक की पहचान 18 वर्षीय मस्बाज शेख के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उसके जज्बे को सलाम कर रहे हैं और खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं। जिस समय बिल्ली तारों में फंसी मदद के लिए चिल्ला रही थी उस दौरान नीचे खड़ी भीड़ सिर्फ मूकदर्शक बने तमाशा देख रही थी। बिल्ली की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। बता दें कि बिल्ली आवारा थी उसका कोई मालिक नहीं था।

रेस्तरां की इमारत पर तारों के बीच फंसी बिल्ली

रेस्तरां की इमारत पर तारों के बीच फंसी बिल्ली

दरअसल, मुंबई के बांद्रा में बाजार रोड पर स्थित पेहलवी रेस्तरां की इमारत पर एक आवारा बिल्ली तारों में फंस गई थी। काफी कोशिशों के बाद भी वह खुद को बाहर नहीं निकाल पा रही थी। बिल्ली को देख कुछ देर में वहां भीड़ जमा हो गई लेकिन कोई बिल्ली को बचाने के लिए आगे नहीं आया। तभी खेरवाड़ी निवासी मस्बाज शेख ने हिम्मत जुटाई और बिल्ली को तार से आजाद कराने के लिए इमारत पर चढ़ गया।

खिड़की का सहारा लेकर बिल्ली को किया रेस्क्यू

खिड़की का सहारा लेकर बिल्ली को किया रेस्क्यू

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मस्बाज शेख इमारत की बालकनी पर चढ़ गया, इस दौरान उसने खुद को संभालने के लिए खिड़की का सहारा लिया हुआ है। एक हाथ से खिड़की को पकड़े मस्बाज ने किसी तरह दूसरे हाथ से बिल्ली को तारों के बीच से निकाला। स्वाभाविक रूप से इस घटना ने उन लोगों का ध्यान आकर्षित किया जो मदद नहीं कर सकते थे लेकिन सोशल मीडिया पर इस महान कार्य की सराहना कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

देखते ही देखते कुछ देर में मस्बाज शेख द्वारा बिल्ली का रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें वायरल हो गई और कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस महान काम के बाद मस्बाज शेख अब सोशल मीडिया के हीरो बन गए हैं। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'मस्बाज शेख जैसे लोगों की वजह से ही इस दुनिया में अभी भी इंसानियत जिंदा है।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुसिबत में फंसी बिल्ली को छत से उतारने के लिए इस महान शख्सियत का धन्यवाद।'

फोटो साभार: बांद्रा बज़ न्यूज पेपर

यह भी पढ़ें: Viral Video: जब हाथी पर चढ़ा स्लिम-ट्रिम होने का बुखार, चिड़ियाघर में करने लगा योगा

Comments
English summary
When all others stood and watched Masbazz Shaikh rushed to rescue the stray cat which was entangled in rope
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X