क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो क्या उद्धव ठाकरे से नाराज हैं संजय राउत, FB पोस्ट ने बढ़ाया सस्पेंस?

Google Oneindia News

मुंबई। बड़ी लंबी जदोजहद के बाद महाराष्ट्र में उद्धव सरकार अस्तित्व में आई है लेकिन लगता है अभी भी सीएम उद्धव ठाकरे की मुश्किलें कम नई हुई हैं क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे मंत्रिमंडल विस्तार में भाई सुनील राउत को जगह ना मिलने से शिवसेना सांसद और उद्धव के बेहद करीबी संजय राउत सीएम से काफी नाराज चल रहे हैं, हालांकि वो इन सारी बातों को खारिज कर चुके हैं लेकिन उनका फेसबुक पोस्ट कुछ और ही बातों की ओर संकेत कर रहा है।

संजय राउत ने लिखा- 'साथ, समय, समर्पण' वाले को हमेशा साथ रखिए

संजय राउत ने लिखा- 'साथ, समय, समर्पण' वाले को हमेशा साथ रखिए

दरअसल साल के पहले दिन संजय राउत ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि 'हमेशा ऐसे व्यक्ति को संभाल कर रखिए, जिसने आप को तीन भेंट दी हों- साथ, समय और समर्पण...' , जिसके बाद से ये कहा जा रहा है कि संजय राउत सीएम उद्धव ठाकरे से खफा हैं, संजय की पोस्ट को शिवसेना अध्यक्ष और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ इशारा के रूप में देखा जा रहा है।

यह पढ़ें: महाराष्ट्र: आज हो सकता है CM उद्धव ठाकरे के मंत्रियों के विभागों का ऐलानयह पढ़ें: महाराष्ट्र: आज हो सकता है CM उद्धव ठाकरे के मंत्रियों के विभागों का ऐलान

संजय राउत ने पोस्ट को किया डिलीट

संजय राउत ने पोस्ट को किया डिलीट

हालांकि अब संजय राउत की एफबी वॉल पर यह पोस्ट नहीं दिख रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि कयासबाजी होने पर संजय राउत ने पोस्ट डिलीट कर दी, बता दें कि उद्धव को मुख्यमंत्री बनाने में भले ही एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार की भूमिका अहम थी, लेकिन संजय राउत विधानसभा चुनाव परिणाम आने के दिन से उद्धव के मुख्यमंत्री बनने तक उनका पक्ष लोगों के सामने रखते रहे।

उद्धव के लिए लगातार लड़ते रहे संजय राउत

और संजय राउत ने ही भाजपा के खिलाफ उग्र रूप धारण कर रखा था, वो लगातार ट्विटर, फेसबुक और प्रेस वार्ता के जरिए भाजपा और अमित शाह पर हमला बोलते आए थे, उन्होंने ही शिवसेना की ओर से पूरा मौर्चा संभाला हुआ था।

संजय राउत ने दी सफाई लेकिन...

संजय राउत ने दी सफाई लेकिन...

उद्धव से नजदीकी और सरकार गठन में अहम भूमिका को देखते हुए ये चर्चा काफी गर्म थी कि इस बार तो उनका छोटा भाई मंत्री बन ही जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया, हालांकि जब संजय राउत की नाराजगी की खबरें चर्चा में आईं तो संजय राउत ने मीडिया में बयान दिया कि मैं किसी से नाराज नहीं हूं।

'हम लोग देने वाले हैं, मांगने वाले नहीं'

संजय राउत ने कहा कि हम लोग देने वाले हैं, मांगने वाले नहीं, पार्टी के लिए काम करते हैं, पद के लिए नहीं,सुनील राउत पक्का शिवसैनिक है, महाराष्ट्र में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनी इसका हमें गर्व है और हम राज्य के विकास के लिए काम करते रहेंगे क्योंकि हमारा मकसद जनता और राज्य का विकास है।

यह पढ़ें: कभी उर्वशी रौतेला से जुड़ा था हार्दिक पांड्या का नाम, अब नताशा से सगाई पर दिया ये रिएक्शनयह पढ़ें: कभी उर्वशी रौतेला से जुड़ा था हार्दिक पांड्या का नाम, अब नताशा से सगाई पर दिया ये रिएक्शन

Comments
English summary
Shiv Sena leader Sanjay Raut, who is reportedly sulking over the non-inclusion of his brother into the state Cabinet, wrote a Facebook post on Wednesday, sending tongues wagging in the political circles.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X