क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल की नई कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं, अरविंद समेत 7 मंत्री लेंगे शपथ

Google Oneindia News

Recommended Video

Arvind Kejriwal Oath Ceremony: पुरानी टीम के साथ ही नई सरकार चलाएंगे केजरीवाल |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को जानकारी दी कि दिल्ली के मनोनीत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 फरवरी को पूरी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह दस बजे शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली सरकार में सभी पुराने मंत्री बरकरार रहेंगे। केजरीवाल के मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं होगा। मंत्रालयों का बंटवारा बाद में किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल समेत उनके सात मंत्री शपथ लेंगे

अरविंद केजरीवाल समेत उनके सात मंत्री शपथ लेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल की कैबिनेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी पिछली सरकार में जो मंत्री थी, इस बार भी उन्हें ही मौका दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल समेत उनके सात मंत्री शपथ लेंगे। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम शपथ लेंगे। पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार आतिशी मर्लेना और राघव चड्ढा को मौका दिया जा सकता है लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है।

16 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ

16 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ

लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने वाले अरविंद केजरीवाल रामलीला मैदान में पूरी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने आज बताया कि आज हुई विधायक दल की बैठक में केजरीवाल को नेता सर्वसम्मति से नेता चुना गया। सिसोदिया ने केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के शपथग्रहण की जानकारी देत हुए कहा 'दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 16 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। उनके साथ पूरी कैबिनेट भी शपथ लेगी। 10 बजे शपथग्रहण कार्यक्रम शुरू होगा।

केजरीवाल मॉडल ही विकास का असली मॉडल है: सिसोदिया

केजरीवाल मॉडल ही विकास का असली मॉडल है: सिसोदिया

उन्होंने कहा, 'दिल्ली की जनता ने उम्मीद से ज्यादा और दिल खोलकर दिया। 70 में से 62 सीटें देने का मतलब है कि दिल्ली की जनता ने काम को तवज्जो दी है। दिल्लीवालों ने साबित कर दिया है कि केजरीवाल उनका बेटा है। दिल्ली के लोगों ने नफरत की राजनीति को नकार दिया है और साबित कर दिया है कि यहां सिर्फ काम चलेगा। दिल्ली के लोगों ने यह साबित किया कि केजरीवाल मॉडल ही विकास का असली मॉडल है।'

गार्गी कॉलेज छेड़छाड़: सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई PIL, सीबीआई से जांच की मांगगार्गी कॉलेज छेड़छाड़: सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई PIL, सीबीआई से जांच की मांग

Comments
English summary
All Delhi ministers to again take oath as ministers in new arvind kejriwal govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X