क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोइंग 737 बैनः MoCA ने कहा, कल का दिन बेहद ही चुनौती भरा होगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इथियोपिया हादसे की वजह से भारत में भी बोइंग 737 मैक्स 8 विमान पर बैन कर दिया गया है। शाम चार बजे सभी एयरलाइंस के साथ हुई बैठक में एविएशन मंत्रालय ने एयरलाइंस को बोइंग 737 मैक्स विमानों को फिलहाल सेवा से बाहर रखने का निर्देश दिया है। सरकार की ओर से लगाए गए इस बैन के चलते स्पाइस जेट के पास करीब 12 और जेट एयरवेज के पास पांच बोइंग 737 मैक्स विमान फिलहाल से सेवा से बाहर हो गए हैं। वहीं सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के सेक्रेट्री प्रदीप सिंह खरोला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हालात की दी जानकारी है।

All Boeing 737 Max aircraft grounded,MoCA says tomorrow is challenging day

प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि, इन सभी फ्लाइट्स की उड़ान को रद्द किया गया है। हमने पैसेंजर्स को होने वाली परेशानियों के लिए प्लान तैयार करने के लिए एयरलाइन कंपनियों से बातचीत की है। आज स्पाइसजेट ने 14 फ्लाइट कैंसिल की हैं। यह 500 फ्लाइट रोजाना ऑपरेट करती है जिसमें से 14 कैंसिल हुई। वो खुद ही अपने सभी पैसेंजर्स को सुविधा देने में सक्षम है। कल का दिन बेहद ही चुनौती भरा होने वाला है। क्योंकि आज आधे दिन के बाद फ्लाइट कैंसिल हुई थीं।

खारोला ने बताया कि विस्तारा को अधिकृत किया गया है कि वे अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भर सकते हैं। वहीं स्पाइसजेट का कहना है कि उन्होंने मौजूदा विमानों के उपयोग में वृद्धि की है। कल तक 30-35 उड़ानें प्रभावित होंगी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि स्पाइसजेट सेवा वाले किसी भी हवाईअड्डे पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। वे यात्रियों की शिकायतों की निगरानी के लिए एक विशेष प्रकोष्ठ स्थापित करेंगे।

सिविल एविएशन मंत्रालय में बोइंग-737 मैक्स 8 विमान संकट पर बैठक जारी है। बोइंग-737 बैन के बाद बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। इस बैठक में एयरलाइंस से किराया नहीं बढ़ाने को कहा जाएगा। प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट या पूरा रिफंड देने को कहा जायेगा। 737 मैक्स 8 के ग्राउंड होने के बाद की योजना पर विचार किया जायेगा।

वहीं स्पाइसजेट ने बयान जारी कर यात्रियों को विश्वास दिलाया है कि वह यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने की हरसंभव कोशिश करेगी। साथ ही यात्रियों को रद्द हुई फ्लाइट की जगह दूसरी फ्लाइट की सुविधा दी जा रह है। इसके अलावा सभी यात्रियों को फुल रिफंड वापस करने का वादा भी किया गया है। स्पाइस जेट ने ये भी कहा है कि मैन्युफैक्चरर और रेगुलेटर के साथ मिलकर यात्रियों की सेफ्टी के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि बीते रविवार को इथोपिया में हुए प्लेन क्रैश हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें चार भारतीय भी शामिल थे। इसके बाद दुनिया के 20 से अधिक देशों ने भी इस मॉडल के विमानों की उड़ान को बैन करने का फैसला लिया है।

<strong> ज्योतिषियों की दुकान पर लगे 'पंजे' के निशान को चुनाव आयोग ने ढका, तो लोगों ने उठाए सवाल</strong> ज्योतिषियों की दुकान पर लगे 'पंजे' के निशान को चुनाव आयोग ने ढका, तो लोगों ने उठाए सवाल

Comments
English summary
All Boeing 737 Max aircraft grounded,MoCA says tomorrow is challenging day
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X