क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए चक्कर काट रहा अलीमुद्दीन का परिवार

झाड़खंड के रामगढ़ में हुई चर्चित मॉब लिंचिंग में मारे गए अलीमुद्दीन अंसारी की मौत को एक साल होने को है लेकिन अभी तक उनका परिवार मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है.

पिछले साल 29 जून को भीड़ के बुरी तरह पीटने से अलीमुद्दीन अंसारी की मौत हो गई थी. इस मामले में रामगढ़ के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बीते 20 मार्च को ग्यारह लोगों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़
Ravi Prakash
अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़

झाड़खंड के रामगढ़ में हुई चर्चित मॉब लिंचिंग में मारे गए अलीमुद्दीन अंसारी की मौत को एक साल होने को है लेकिन अभी तक उनका परिवार मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है.

पिछले साल 29 जून को भीड़ के बुरी तरह पीटने से अलीमुद्दीन अंसारी की मौत हो गई थी. इस मामले में रामगढ़ के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने बीते 20 मार्च को ग्यारह लोगों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी.

इसके बावजूद अलीमुद्दीन के परिजन उनके मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए परेशान हैं. उन्हें अभी तक प्रमाणपत्र नहीं मिला है.

अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़
Ravi Prakash
अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़

अलीमुद्दीन अंसारी की पत्नी मरियम ख़ातून ने बताया कि रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (रिम्स) के प्रबंधन ने उनका मृत्यु प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया है.

मरियम ख़ातून ने कहा, "मेरे शौहर की हत्या के एक साल बाद भी मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिलने के कारण हम परेशान हैं. इस कारण हमें बीमा के दावे, बैंक में जमा पैसे और कई दूसरी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है."

"मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए मैंने अधिकारियों से मुलाक़ात की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ."

अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़
Ravi Prakash
अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़

क्यों नहीं मिला प्रमाणपत्र

रिम्स ने अलीमुद्दीन का मृत्यु प्रमाणपत्र इसलिए नहीं दिया क्योंकि वहां पहुंचने से पहले ही अलीमुद्दीन अंसारी की मौत हो चुकी थी. रिम्स प्रबंधन का तर्क है कि वहां उनका मृत शरीर लाया गया था, ऐसे में मृत्यु प्रमाणपत्र कैसे जारी किया जा सकता है. उनका कहना है कि उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट तभी दे दी थी.

अलीमुद्दीन अंसारी के बेटे शहज़ाद ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने तब सुझाव दिया कि यह प्रमाणपत्र रामगढ़ से जारी होना चाहिए.

शहज़ाद ने बीबीसी से कहा, "हमलोग सर्टिफिकेट बनवाने रामगढ़ थाना गए लेकिन पुलिस यह नहीं बता पा रही थी कि उनकी मौत किस जगह हुई. ऐसे में वो मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए कैसे रिपोर्ट दे सकते हैं."

"पुलिस ने कहा कि उनके अधिकारियों ने जब अलीमुद्दीन को बाजार टांड़ में भीड़ से बचाया, तब वो जिंदा थे. रांची ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हुई. ऐसे में मौत की वास्तविक जगह बता पाना मुश्किल है."

अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़
Ravi Prakash
अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़

ऐसे हुई थी मौत

रामगढ़ जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र के रहने वाले अलीमुद्दीन अंसारी को भीड़ ने रामगढ़ के बाजार टांड़ इलाके में सरेआम पीटा था. उनकी गाड़ी में आग भी लगा दी गई थी. भीड़ को शक था कि उस गाड़ी में बीफ़ है.

इस मामले में रामगढ़ की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने जिन 11 लोगों को उम्र कैद की सजा सुनाई, उनमें विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कुछ गौरक्षक और भारतीय जनता पार्टी के नेता भी शामिल थे.

यह चर्चित मामला था, इसके बावजूद मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं मिलना कई सवाल खड़े करता है.

अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़
Ravi Prakash
अलीमुद्दीन, मॉब लिंचिंग, रामगढ़

18 दिनों बाद पहली बरसी

इस मसले पर जब रामगढ़ की डिप्टी कमीश्नर राजेश्वरी बी से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर अलीमुद्दीन अंसारी का मृत्यु प्रमाणपत्र दिलवाने की कोशिश की है.

उन्होंने एसपी को कहा है कि वे इस मामले में रिपोर्ट दें ताकि उस आधार पर अलीमुद्दीन का मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने के लिए रिम्स को कहा जा सके.

लेकिन अब से महज अठारह दिनों के बाद अलीमुद्दीन अंसारी की मौत की पहली बरसी होगी.

संभव है कि उस दिन तक उनकी मृत्यु का प्रमाणपत्र मिल जाए. लेकिन फिलहाल उनके परिजनों को इसके लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Alimuddins family hanging around for death certificate
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X