क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कचौड़ी बेचने वाला निकला करोड़पति, 60 लाख से अधिक का है सालाना टर्नओवर

Google Oneindia News

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में स्थित सीमा टॉकीज के पास एक छोटी सी दुकान में कचौड़ी बेचने वाला करोड़पति निकलेगा इसका किसी को अंदाजा नहीं था। लेकिन जब वाणिज्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो उसकी दुकानदारी देखकर उसके भी होश उड़ गए। वाणिज्य विभाग की टीम ने जब दुकानदार की सलाना टर्न ओवर के बारे में अंदाजा लगाया तो आंकड़ा 60 लाख के उपर पहुंच गया। यहीं नहीं अधिकारियों की माने तो ये टर्न ओवर एक करोड़ को भी पार कर सकता है।

शिकायत के बाद एक्शन में आया वाणिज्य विभाग

शिकायत के बाद एक्शन में आया वाणिज्य विभाग

दरअसल सीमा टॉकिज के पास कचौड़ी की दुकान लगाने वाले का नाम मुकेश है। यह व्यापारी पिछले 10 साल से वहीं पर कचौड़ी और समोसे बेचता है। लेकिन यह उस समय विभाग के राडार पर आ गया जब कुछ लोगों द्वारा स्टेट इटेलीजेंस ब्यूरो लखनऊ में दुकानकार को लेकर शिकायत प्राप्त हुई। शिकायत मिलने के बाद विभाग भी हैरान था कि आखिर माजरा क्या है। इसके बाद मामला लखनऊ से अलीगढ़ पहुंचा। अलीगढ़ वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी की टीम ने दुकान की तलाश की, इसके बाद दो दिन तक आस-पास रहकर बिक्री का जायजा लिया और यह समझने का प्रयास किया है शिकायत सही है या गलत।

व्यापारी ने खुद ही कबूल दिया हर महीने लाखों रुपए का है टर्नओवर

व्यापारी ने खुद ही कबूल दिया हर महीने लाखों रुपए का है टर्नओवर

जायजा में अधिकारियों को लगा कि मामला कुछ तो गड़बड़ है। इसके बाद 21 जून को वाणिज्य विभाग की टीम सर्वे करने पहुंची। सर्वे और पूछताछ शुरू हुई तो व्यापारी ने खुद की हर महीने लाखों रुपए के टर्न ओवर की बात स्वीकर कर ली। इसके अलावा व्यापारी ने रोजाना ग्राहकों की संख्या, कच्चे माल की खरीद, रिफाइंड, चीनी व गैस सिलेंडर खर्च के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद जब अधिकारी दुकानदार की ओर से दिए गए हिसाब का आकलन लगाने बैठे तो व्यापारी का सलाना टर्न ओवर 60 रुपए से अधिक का आया।

लाखों का टर्नओवर के बाद भी जीएसटी में पंजीकृत नहीं

लाखों का टर्नओवर के बाद भी जीएसटी में पंजीकृत नहीं

व्यापारी के लिए मुश्किल खड़ी तब हो गई जब जांच में पाया गया कि व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत नहीं है। जबक नियम यह कहता है कि अगर किसी व्यापारी का टर्न ओवर 40 लाख रुपए या फिर उससे अधिक है तो उसको जीएसटी में पंजीयन कराना जरूरी होता है। जानकारी के मुताबिक जब प्राथमिक जांच में टर्न ओवर 60 लाख से उपर का मिला है तो पूरी जांच होने पर यह आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ से उपर जा सकता है। फिलहाल एसआईबी ने व्यापारी को नोटिर जारी कर जांच शुरू कर दी है।

गुप्‍ता बंधुओं की 200 करोड़ की शादी के बाद उत्तराखंड के औली में फैला कचरागुप्‍ता बंधुओं की 200 करोड़ की शादी के बाद उत्तराखंड के औली में फैला कचरा

Comments
English summary
Aligarh Kachori Seller turned out to be millionaires, sib probe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X