क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात: खेडा में ध्रुव हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, कमांडर कॉन्फ्रेंस से लौट रहे अधिकारी थे सवार

Google Oneindia News

अहमदाबाद: गुजरात के खेडा जिले में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जहां वक्त रहते सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। इस हेलीकॉप्टर में लेफ्टिनेंट जनरल समेत तीन अधिकारी शामिल थे, लेकिन उड़ान के कुछ ही देर बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बाद में सेना की टेक्निकल टीम ने मौके पर पहुंचकर खराबी को दूर किया।

गुजरात

शनिवार को केवड़िया में आयोजित कमांडर कॉन्फ्रेंस का आखिरी दिन था। जिसके खत्म होने के बाद तीन अधिकारी नर्मदा जिले से एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव के जरिए अमदाबाद जा रहे थे, तभी खेडा जिले में उसके अंदर तकनीकी खराबी का पता चला। जिससे बाद वीना गांव में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। अधिकारियों के अलावा एक पायलट और एक टेक्नीशियन भी इसमें सवार थे, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक इसमें आर्मी ट्रेनिंग कमांड के हेड लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, एयर फोर्स के दक्षिणी वेस्टर्न एयर कमांड के चीफ एयर मार्शल एसके घोटिया उड़ान भर रहे थे। इसी बीच हेलीकॉप्टर में हाइड्रॉलिक ऑयल लीकेज के कारण इसे खेडा जिले में नाडियाड और महुधा के बीच वीना गांव में उतारना पड़ा। ये लैंडिंग एक खाली खेत में हुई, जहां पर कोई मौजूद नहीं था। साथ ही इस जगह की दूरी अहमदाबाद से 30 किलोमीटर है।

फ्लाइट के उड़ान भरते ही बिल्ली ने किया कुछ ऐसा, यात्रियों की जान बचाने के लिए करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंगफ्लाइट के उड़ान भरते ही बिल्ली ने किया कुछ ऐसा, यात्रियों की जान बचाने के लिए करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

HAL ने तैयार किया है ध्रुव
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव को तैयार किया है। वैसे ध्रुव संस्करण के पहले हेलीकॉप्टर ने 1992 में पहली उड़ान भरी थी। इसके बाद से ये देश की सेवा में लगे हैं। आमतौर पर ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में इनका इस्तेमाल सेना और वायुसेना की ओर से किया जा रहा है। इसके अलावा ये किसी भी मौसम में उड़ान भर सकते हैं।

Comments
English summary
ALH Dhruv helicopter of Indian Army emergency landing Kheda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X