क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Alert: अगले 2 घंटे में दिल्ली-NCR में चलेगी आंधी, गरज के साथ बारिश होने की भी उम्मीद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे आस-पास के इलाकों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है, पिछले कुछ दिनों से तपती दिल्ली-एनसीआर की जमीन पर आसमान से राहत की बूंदे पड़ने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) के मुताबिक अगले 2-3 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है।

धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश

धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश

आरडब्ल्यूएफसी के प्रमुख डॉ कुलदीप श्रीवास्त ने बताया कि हमारे अनुमान से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में आने वाले कुछ छंटों में लोगों का धूल भरी आंधी और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। प्राप्त जानकारी के मुताबकि मौसम विभाग ने भी उत्तर भारत के कई अलाकों में 27 मई के बाद से बारिश होने की संभावना जताई थी। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया था।

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम

दिन में तेज धूप और कई इलाकों में गर्म हवाओं ने राजधानी का तापमान बढ़ा दिया था। क्षेत्र के कई इलाकों में लू के थपेड़ों ने भी लोगों को काफी परेशान किया। आरडब्ल्यूएफसी ने आज (शुक्रवार) से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव की भविष्यवाणी की है। हालांकि अभी से दिल्ली के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी शुरू हो गई है। धूल से दिल्ली का प्रदूषण भी बढ़ेगा जिससे सांस की समस्या वाले मरीजों को अपना खास ध्यान रखने की आवश्यकता है।

देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान की आशंका

देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान की आशंका

अरब सागर में बन रहे लो प्रेशर की वजह से केरल के कई हिस्सों में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है, जिस वजह से यहां Orange अलर्ट जारी किया गया है, आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में कहा कि केरल में भारी बारिश का अनुमान है तो वहीं नॉर्थ और मध्य भारत में भी आज से लेकर 31 मई के बीच में बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं, नॉर्थईस्ट में भी झमाझम बारिश के आसार है।

दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिन झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिन झमाझम बारिश

हवाओं की बदली हुई दिशा से दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह मौसम ने करवट ली और शाम होते-होते हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया, जो दो दिन पहले 40 से 45 डिग्री के बीच था। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन के लिए दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर भविष्यवाणी की है।

गर्मी से मिल सकती है राहत

गर्मी से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते शुक्रवार शाम से ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं, जो शनिवार तक जारी रहेंगी। इस पश्चिमी विक्षोभ का असर रविवार को भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक नीचे आ सकता है। हालांकि 2 जून के बाद तापमान में फिर से बढ़ोत्तरी होगी और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से लोगों को राहत लेकिन इन राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका

Comments
English summary
Alert Thunderstorm will move in Delhi-NCR in next 2 hours thunderstorm expected to rain
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X