क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में तेजी से बढ़ रहा है टिड्डियों का प्रकोप, दिल्ली, तेलंगाना सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच देश में टिड्डियों का आतंक भी बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर भारत में टिड्डियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है। इस टिड्डी दल ने पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर देश के कई हिस्सों पर धावा बोला है। टिड्डियों ने पंजाब, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में फसलों को क्षति पहुंचाई है। इनका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इस टिड्डी हमले को 27 साल में सबसे खतरनाक माना जा रहा है। बीते साल पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान में आने वाले इस टिड्डी दल ने उत्तर और मध्य भारत में स्थित कई राज्यों के किसानों को प्रभावित किया है।

swarms of locusts, locust swarm, biblical plague of locusts, biblical plague locusts, locust attack, are locusts dangerous, locusts meaning in bengali, locusts swarm, locusts attack, locust, locusts in india, swarm of locusts, locusts meaning in marathi, locusts attack in mumbai, locusts attack in delhi, locusts states allert, what is locusts attack, why locusts dangerous, टिड्डी दल, टिड्डी दल क्या है, भारत में टिड्डी हमला, टिड्डी मुंबई, दिल्ली में टिड्डी दल, टिड्डी दल क्या होता है, टिड्डी दल कितना नुकसान पहुंचाता है, टिड्डी दल क्यों खतरनाक है

Recommended Video

Loctus Attack: अन्नदाताओं की दुश्मन बनकर आई टिड्डियों ने फसलों को किया चौपट | वनइंडिया हिंदी

इसी बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में अधिकारियों ने गुरुवार को अलर्ट जारी कर दिया है। टिड्डियों के इन राज्यों में प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच यूनाइटेड नेशन के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने चेतावनी दी है कि आने वाले हफ्तों में ये दल बिहार और ओडिशा तक पहुंच सकता है। बता दें पूरी दुनिया में टिड्डियों की 10 हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं लेकिन भारत में केवल चार (रेगिस्तानी टिड्डा, प्रव्राजक टिड्डा, बंबई टिड्डा और पेड़ वाला टिड्डा) मिलती है। इनमें सबसे खतरनाक रेगिस्तानी टिड्डा होता है।

दिल्ली सरकार ने टिड्डियों के संभावित हमले को रोकने के लिए अधिकारियों से खड़ी फसलों और बाग बगीचों में कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए कहा है। इसे लेकर एक परामर्श जारी किया गया है, जिसमें हमले को रोकने के लिए अधिकारियों से आम जनता से लेकर किसानों तक को जागरुक करने को कहा गया। परामर्श में कहा गया है कि टिड्डी दल दिन के समय उड़ान भरता है और रात में आराम करता है, तो ऐसे में इन्हें रात में ठहरने नहीं देना है। साथ ही नर्सरी के पौधों को भी ढंकने को कहा गया है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिले अलर्ट पर हैं।

महाराष्ट्र में टिड्डियों की रोकथाम के लिए सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र के भंडारा में टिड्डियों ने प्रवेश कर लिया था। जिसके बाद यहां कीटनाशकों का छिड़काव किया गया। यहां इस दल ने सबसे ज्यादा नुकसान आम के पेड़ों को पहुंचाया है। हालांकि वह खेतों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सके। पालगढ़ जिले में भी किसानों को अलर्ट पर रहने को कहा है।

हरियाणा और कर्नाटक सहित बाकी सभी राज्यों ने भी टिड्डी हमले को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसके साथ ही कुछ लोगों ने मुंबई में टिड्डी दल के आने की बात सोशल मीडिया पर कही थी जिसे बाद में बीएमसी ने खारिज कर दिया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गुरुवार को टिड्डी नियंत्रण कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की है। बैठक को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भारत ने टिड्डी खतरे को नियंत्रित करने के लिए 47 स्प्रे उपकरण और 200 अधिकारियों को तैनात किया है।

जयपुर में टिड्डी दल का हमला, VIDEO में देखें किस तरह टिड्डियों से भर गए घर

Comments
English summary
alert in delhi mumbai and many states of country amid locust attack prediction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X