क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Alert! स्‍मार्टफोन यूजर्स भूलकर भी इस फोटो को न बनाएं वॉलपेपर, क्रैश हो जाएगा मोबाइल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अगर आप स्‍मार्टफोन यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूर है। इसे अलर्ट समझें। आप चाहते हैं कि आपका स्‍मार्टफोन खराब न हो तो फिर गलती से भी नीचे दिए गए इमेज को डाउनलोड कर वॉलपेपर न बनाएं नहीं तो आपका फोन क्रैश हो जाएगा। इतना ही नहीं आपके फोन में बूट की समस्‍या भी आ सकती है। पॉपुलर लीक्सटर यूनिवर्सल आइस ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा कई यूजर्स ने भी कंफर्म किया है।

खासकर सैमसंग यूजर रखें इस बात का ध्‍यान

खासकर सैमसंग यूजर रखें इस बात का ध्‍यान

यूनिवर्सल आइस ने फोटो-वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘Warning! इस फोटो को कभी अपने वॉलपेपर की तरह सेट न करें। खासतौर पर वो जो सैमसंग का स्‍मार्टफोन यूज करते हैं। इससे आपका फोन क्रैश हो जाएगा। इसे बिल्कुल ट्राय न करें। अगर आपको कोई ऐसी फोटो भेजता है तो उसे अनदेखा कर दें।'

वॉलपेपर लगाते ही फोन में आ रहा है ये बदलाव

वॉलपेपर लगाते ही फोन में आ रहा है ये बदलाव

यूनिवर्सल आइस ने अपने टेस्‍ट एक्‍सपीरिएंस से बताया कि ये समस्‍या सैमसंग के फोन में रही है। आपको बता दें कि इसका टेस्‍ट सैमसंग के गैलेक्‍सी नोट 8 पर किया है। बताया गया कि जैसे उन्‍होंने वॉलपेपर को अपने फोन में लगाया उनके फोन का कलर चेंज हो गया। लेकिन जब उन्‍होंने इस फोटो को ट्वीट किया तो उसका कलर नहीं बदला। इतना ही एक यूजर ने अपना एक्‍सपीरिएंस शेयर करते हुए बताया कि जैसे ही उन्‍होंने इस तस्‍वीर को डाउनलोड कर अपने मोबाइल में वॉलपेपर लगाया उनका फोन क्रैश हो गया। यूजर ने साफ-साफ लिखा है कि यह सच है और इसे बिल्‍कुल भी ट्राई न करें।

इस तस्‍वीर में कुछ ऐसा है जिससे आ रही है ये समस्‍या

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉलपेपर कुछ स्पेसिफिट कोड से एमबेडेड है, जिसके चलते फोन में ये परेशानी आ रही है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि इस फोटो को hex editor में खोलने पर इसमें ‘Google Inc. 2016' और ‘Google Skia' नाम का मेटा डेटा पाया गया है। गूगल अभी भी इस चित्र से होने वाली परेशानी का हल ढूंढ रहा है।

जासूसी मामले में भारत के एक्‍शन से पाकिस्‍तान में खलबली, दूतावास अधिकारी को भेजा समनजासूसी मामले में भारत के एक्‍शन से पाकिस्‍तान में खलबली, दूतावास अधिकारी को भेजा समन

Comments
English summary
Alert for Smartphone users: This wallpaper can crash your android phone, Here is all you need to know.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X