क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Article-370:भारत में यहूदियों-इजरायलियों पर बड़े हमले की आशंका, अल-कायदा और IS ने रची साजिश

Google Oneindia News

नई दिल्ली- खुफिया एजेंसियों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट को लेकर बहुत ही गंभीर चेतावनी दी है। खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है ये आतंकवादी संगठन सितंबर-अक्टूबर के त्योहारी मौसम में भारत में रह रहे यहूदियों और इजरायलियों पर हमले की योजना बना रहे हैं। इन आशंकाओं के मद्देनजर एजेंसियों ने उन राज्यों को विशेष रूप से सतर्क रहने को कहा है जहां यहूदी और इजरायली ज्यादा संख्या में हैं। इन खुफिया इनपुट्स को देखते हुए इजरायलियों से जुड़े ठिकानों की सुरक्षा बेहद चौकस कर दी गई है और लोकल पुलिस और खुफिया यूनिट्स को भी बेहद चौकन्ना रहने को कहा गया है।

आर्टिकल-370 के समर्थन के चलते निशाने पर

आर्टिकल-370 के समर्थन के चलते निशाने पर

भारतीय खुफिया एजेंसियों को दूसरे देशों की खुफिया एजेंसियों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इन आतंकी संगठनों ने इजरायलियों को निशाना बनाने के लिए कुछ टारगेट तय किया है, जहां उनकी मौजूदगी ज्यादा होने की संभावना है। इनमें दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास भी शामिल है। इसके अलावा वे स्कूल और होटल भी अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट के निशाने पर हैं, जहां इजरायली ज्यादा मौजूद होते हैं। सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी संगठन इजरायल से इसलिए ज्यादा भड़के हुए हैं, क्योंकि उसने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का समर्थन किया है। जानकारी के मुताबिक, 'अल-कायदा और आईएस से जुड़े आतंकवादी पूरी दुनिया में इजरायली ठिकानों पर बड़े हमले के फिराक में हैं। इसको देखते हुए भारत में वे नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास के अलावा दिल्ली और दूसरे शहरों में उन जगहों पर हमला कर सकते हैं, जहां ज्यादा इजरायली मौजूद होते हैं, जिनमें यहूदी स्कूलों, रेस्टोरेंट्स और होटल शामिल हैं।'

त्योहारों के मौसम में हमले की योजना

त्योहारों के मौसम में हमले की योजना

गौरतलब है कि सितंबर-अक्टूबर में यहूदियों के तीन त्योहार होने वाले हैं। इसकी शुरुआत रोश हाशानाह (यहूदी नया वर्ष) से हो रहा है, जो 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाया जाने वाला है। इसके बाद 8-9 अक्टूबर को योम किप्पुर (यहूदी धर्म का सबसे पवित्र दिन) आने वाला है। इसके बाद 13 अक्टूबर और 22 अक्टूबर के बीच सुक्कोट का जश्न मनाया जाएगा। बता दें कि त्योहारों के दिनों में इजरायली टूरिस्ट भी काफी तादाद में पहुंचते हैं। क्योंकि, दुनियाभर में इजरायली त्योहारों के दिनों में आपस में जरूर मिलते हैं और इसकी तारीख पहले से ही सुनिश्चित होती है।

इजरायलियों की बढ़ाई गई सुरक्षा

इजरायलियों की बढ़ाई गई सुरक्षा

खास बात ये है कि जिस दौरान हमले की खुफिया सूचना मिली है, वह यहूदियों का ही नहीं भारत में अपने त्योहारों का भी बहुत बड़ा मौसम है और इसमें बाजारों में भीड़ उमड़ना बहुत ही आम बात है। इसी को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने इन सूचनाओं के आधार पर स्थानीय पुलिस और खुफिया यूनिट को एहतियाती और रक्षात्मक कदम उठाने के लिए आगाह किया है। इसके मद्देनजर दिल्ली में इजरायलियों और यहूदियों के घरों, संस्थानों एवं उनके धार्मिक स्थानों की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है।

इसे भी पढ़ें- भारत की समुद्री सीमा से घुसने से पहले सौ बार सोचेंगे दुश्मन, देश को मिलेगी सबमरीन INS खंडेरीइसे भी पढ़ें- भारत की समुद्री सीमा से घुसने से पहले सौ बार सोचेंगे दुश्मन, देश को मिलेगी सबमरीन INS खंडेरी

Comments
English summary
Al-Qaeda and IS plot conspiracy to attacks on Jews-Israelis in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X