क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नागरिकता को लेकर फिर ट्रोल हुए अक्षय कुमार, लोग बोले- कनाडा वाले हमें न सिखाएं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कनाडा की नागरिकता होने के चलते कई बार ट्रोल हो चुके अक्षय कुमार एक बार फिर सोशल मीडिया पर घिर गए। दरअसल वे बीएमसी के ट्विटर पर दोबारा एक्टिव हो जाने की प्रशंसा कर रहे थे और लोगों के अपनी शिकायत बीएमसी से ट्विटर के जरिए करने की अपील कर रहे थे। इतने में लोग उनपर उनकी नागरिकता को लेकर चढ़ बैठे और बुरी तरह से ट्रोल करने लगे। असल में अक्षय कुमार काम भारत में करते हैं और परिवार के साथ यहीं पर रहते हैं लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता ही नहीं है बल्कि वे कनाडा के नागरिक हैं।

भारत के हो और पासपोर्ट कनाडा का, ये कैसा देशप्रेम

भारत के हो और पासपोर्ट कनाडा का, ये कैसा देशप्रेम

अक्षय ने ट्विटर पर बीएमसी के दोबारा एक्टिव हो जाने पर पोस्ट लिखा था कि- 'बीएमसी अब ट्विटर पर @mybmc नाम से है जहां आप ट्वीट कर अपनी राय और शिकायतें दे सकते हैं। इन्हें मेंशन करें और अपनी आवाज सीधा उनतक पहुंचाएं।' अक्षय का ये सुझाव भरा ट्वीट था कि लोग उनपर टूट पड़े। किसी ने लिखा- 'एक इंसान जिसके टूथपेस्ट में देश की मिट्टी है, हैंडवाश में देश की सुरक्षा है, साबुन में देशभक्ति का झाग है...लेकिन पासपोर्ट में देश की नागरिकता नहीं है। ये कैसा देश प्रेम है।'

वोट न डालने पर लोगों ने सुनाई थी खरी खरी

इसी साल लोकसभा चुनाव के समय देश के लोगों ने वोट डालकर अपना फर्ज पूरा किया। इस कड़ी में कई सारे फिल्मी सितारे शामिल थे जिन्होंने इंक्ड फिंगर की सेल्फी शेयर की। लेकिन कनाडा की नागरिकता के चलते अक्षय ने वोट नहीं डाला। ऐसे अक्षय के वोट न देने की बात उनके फैंस के गले नहीं उतरी तो उन्होंने उन्हें इसके लिए बुरी तरह ट्रोल कर दिया। लोग पूछने लगे कि आखिर क्या वजह है कि अक्षय ने देश के हित के लिए वोट नहीं दिया जबकि वे हमेशा देशभक्ति की बातें करते हैं। अक्षय जवाब दें कि ये कैसी देशभक्ति है।

कनाडा की मानद नागरिकता किसे मिलती है?

कनाडा की मानद नागरिकता किसे मिलती है?

कनाडा के संसद ने मानद नागरिकता पर सन 2014 में बहस के दौरान ये उल्लेख किया था कि देश केवल उन्हीं लोगों को उपाधि प्रदान करता है जिन्होंने स्वतंत्रता हासिल करने वाली ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। जाहिर है अक्षय कुमार इस पात्रता में नहीं आते हैं। यही कारण है कि अक्षय की इस नागरिकता को लेकर भी सवाल उठते हैं।

पुराने इंटरव्यू के चलते ट्रोल हुए थे अक्षय

ये कोई पहली या दूसरी बार नहीं थी जब अक्षय ट्रोल हुए हों। नागरिकता के अलावा अन्य मुद्दों के चलते भी वे ट्रोल हो चुके हैं। कुछ समय पहले अक्षय को ट्विटर पर एक पुराने इंटरव्यू को लेकर बुरी तरह घेर लिया गया था। दरअसल इस वीडियो में वे पाकिस्तानी फैंस की तारीफ करते दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उनकी फिल्में सबसे अधिक पाकिस्तान में चलती हैं और वहां उन्हें बहुत प्यार मिलता है। उन्होंने वीडियो में कहा कि शायद पाकिस्तान से अधिक प्यार उन्हें कहीं नहीं मिलता। अक्षय के इस वीडियो को शेयर कर लोग उनको लेकर काफी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे। कोई उन्हें खिलाड़ी 420 कर रहा है तो कोई कुछ और।

यह भी पढ़ें- Video: साइकिल पर खतरनाक स्टंट करते नजर आए अक्षय कुमार, सड़क पर ना दोहराने की दी हिदायत

Comments
English summary
Akshay Kumar Tweeted about BMC, Trolled For Canada Citizenship
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X