क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Laxmmi के रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर्स के सपोर्ट में शेयर किया ये Video,बोले- जो हुआ हमारी गलती

Laxmmi के रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर्स के सपोर्ट ने शेयर किया वीडियो, बोले- जो हुआ हमारी गलती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्‍मों के जरिए अब तक कई सामाजिक मुद्दे उठा चुके हैं वहीं इस दीपावली पर अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' (Laxmmi) फिल्‍म रिलीज होने वाली है। इस फिल्‍म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का रोल निभाते दिखेंगे। इस फिल्‍म का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक बेसब्री से इस फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं। वहीं 'लक्ष्मी' (Laxmmi) फिल्‍म के रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडर्स के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अक्षय कुमार बोले- अब तक जो हुआ, वो हमारी गलती है

अक्षय कुमार बोले- अब तक जो हुआ, वो हमारी गलती है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक्‍टर अक्षय कुमार आपको ट्रांसजेन्‍डर के सपोर्ट में ये कहते सुनाई देंगे "अब तक जो हुआ, वो हमारी गलती है। अपना नजरिया बदलने की अब हमारी बारी है। दुनिया को खुश रखने के लिए ये सारे गम पी लेते हैं, इन्हें खुशियां बांटने की अब हमारी बारी है। हमारी खुशियों में ये हमेशा नाचे हैं, इनकी खुशी में नाचने की अब हमारी बारी है। हर भेदभाव का बोझ इन्होंने बचपन से उठाया है, इनका हक इन्हें दिलाने की अब हमारी बारी है। "

Priyanka Chopra ने बताया मिस वर्ल्ड क्राउन पहनने के दौरान अपनी ड्रेस को गिरने से उन्‍होंने कैसे बचायाPriyanka Chopra ने बताया मिस वर्ल्ड क्राउन पहनने के दौरान अपनी ड्रेस को गिरने से उन्‍होंने कैसे बचाया

अक्षय कुमार ने नजरिया बदलने की लोगों से अपील

अक्षय कुमार ने नजरिया बदलने की लोगों से अपील

आगे इस वीडियो में अक्षय कुमार ने कहा "सभी जश्नों में इन्होंने दिल से दुआएं बाटी हैं। इनकी महफिल सजाने की अब हमारी बारी है। सरहद पर लड़ने के लिए ये हमेशा से तैयार हैं, बस बढ़ावा देने की हमारी बारी है। हैं तो हम भी, भगवान की ही एक देन, इन्हें अपनाने की हमारी बारी है। नजर से बचने के लिए बहुत से टीके लगा लिए, नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है।

अमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाबअमिताभ बच्‍चन से शख्‍स ने पूछा- आप दान क्यों नहीं करते, तो बिग बी ने दिया ये करारा जवाब

इस वीडियो को अक्षय कुमार ने दिया ये कैप्‍शन

इस वीडियो को अक्षय कुमार ने दिया ये कैप्‍शन

एक्‍टर अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसका कैप्‍शन दिया - अब हमारी बारी है। नजर से बचने के लिए तो बहुत टीके लगा लिए, लेकिन नजरिया बदलने वाला टीका लगाने की अब हमारी बारी है। आइए लिंग के प्रति रूढ़ीवाद को तोड़ें और लाल बिंदी के साथ तीसरे लिंग को अपना समर्थन दें जो समान प्रेम और सम्मान के लिए खड़े हों।

दर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजारदर्दनाक: 74 वर्षीय आदमी को फ्रीजर में रखकर, परिवार करता रहा रात भर मरने का इंतजार

9 नवंबर को रिलीज से पहले इसलिए बदला गया नाम

9 नवंबर को रिलीज से पहले इसलिए बदला गया नाम

अक्षय कुमार की नई फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। करणी सेना से पहले हिंदू सेना नाम के संगठन ने भी फिल्म का नाम बदले जाने की मांग की थीहिंदू सेना का आरोप था कि इस फिल्म का टाइटल हिंदू देवी के नाम पर है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। फिल्म के नाम को लेकर ये विवाद मचने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने मूवी का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' से बदलकर 'लक्ष्मी' कर दिया। फिल्म का नया नाम 'लक्ष्मी' होगा। बता दें लक्ष्मी फिल्म 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।

आमिर खान की बेटी इरा ने बयां किया दर्द, 14 साल की उम्र में हुआ था मेरा यौन शोषणआमिर खान की बेटी इरा ने बयां किया दर्द, 14 साल की उम्र में हुआ था मेरा यौन शोषण

लक्ष्‍मी का ट्रेलन रिलीज होते ही बनाया ये रिकार्ड

अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी' भारत में सिर्फ 24 घंटे में 70 मिलियन व्यूज के साथ सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म ट्रेलर साबित हुआ था। इस फिल्म में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। कोरोना के चलते मई में रिलीज होने वाली इस फिल्‍म को अब रिलीज किया जा रहा है।यह फिल्म तमिल फिल्म 'कंचना' की रीमेक है। तमिल फिल्म में राघव लॉरेंस ने मुख्य भूमिका भी निभाई थी और इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। लक्ष्मी हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसे साउथ के एक्टर राघव लॉरेंस ने डायरेक्ट किया है अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फिल्म फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले बनी है।

Comments
English summary
Akshay Kumar shares in support of transgenders Video, said- 'What happened so far, our mistake ...
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X