क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अक्षय कुमार के FAU-G लॉन्च होते ही ट्विटर पर छाए मीम्स, यूर्जर बोले-हम बना रहे हैं BAU-G गेम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा पबजी मोबाइल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करने के लिए एक स्वदेशी मल्टीप्लेयर ऑनलाइन एक्शन गेम, 'फियरलेस एंड यूनाइटेड-गार्ड्स (FAU-G)' लॉन्च किया है। इस गेम की लॉन्च की जानकारी अक्षय कुमार ने ट्विटर पर दी। गेम की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।

कोकिला बेन के रसोड़े में पहुंच गया गोपी बहू का Maa-G गेम

कोकिला बेन के रसोड़े में पहुंच गया गोपी बहू का Maa-G गेम

शुक्रवार को अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि, पीएम मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए इस एक्शन गेम का प्रेजेंट करते हुए गर्व हो रहा है। निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स - फौजी। एंटरटेनमेंट से इतर इस खेल में प्लेयर्स हमारे सैनिकों के सैक्रिफाइज को जान सकेंगे। इस मोबाइल गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा। जब अक्षय ने इधर ये गेम लॉन्च किया तो उधर कोकिला बेन के रसोड़े में पहुंच गया गोपी बहू का Maa-G गेम।

यूजर ने गेम के पोस्टर को कॉपी करने का आरोप लगाया

यूजर ने गेम के पोस्टर को कॉपी करने का आरोप लगाया

इससे पहले कि खिलाड़ी खेल के बारे में अधिक जान सकें इंटरनेट पर गमे को लेकर मीम्स और चुटकले छा गए। ट्विटर पर #FAUG और #अक्षय कुमार ट्रेंड होना शुरू हो गया। कई लोग सोचते थे कि भारतीय संस्करण को लाने में केवल दो दिन का समय कैसे लगा। कुल लोगों ने गेम के पोस्टर को लेकर भी सवाल उठाए हैं। एक य़ूजर ने लिखा कि, गेम के पोस्टर को सीधे कोलोनेस ऑफ इनोसेंस से कॉपी किया गया है।

FAU-G की काट में उतारा BAU-G

गेम को लेकर इन मीम्स के अलावा एक अन्य तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। लोग गेम FAU-G के वर्ड प्ले शेयर कर रहे हैं। लोग अमरीश पुरी की फोटो शेयर लिख रहे हैं कि, BAU-G पर काम कर रहा हूं, जल्द हो लॉन्च होगा। एक यूजर ने नाना पाटेकर की फिल्म का फोटो शेयर कर लिखा कि, SAB-G पर काम कर रहा हूं। अब ज़ाहिर सी बात है कि अक्षय कुमार और उनकी हेराफेरी, पैसा कमाने के किसी आईडिया में ना आए, ऐसा तो हो नहीं सकता। इसलिए लोग ये फनी मीम शेयर कर रहे हैं।

SSR Case: शौविक और सैमुअल मिरांडा को कोर्ट ने 9 सितंबर तक भेजा NCB की रिमांड मेंSSR Case: शौविक और सैमुअल मिरांडा को कोर्ट ने 9 सितंबर तक भेजा NCB की रिमांड में

Comments
English summary
Akshay Kumar's FAU G launch floods social media with Babu G memes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X