क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अक्षय कुमार ने नागरिकता विवाद पर दी सफाई, कहा- देशप्रेम साबित करने की जरूरत नहीं

Google Oneindia News

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) के साथ नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में आए अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने अपनी नागरिकता (citizenship) को लेकर चुप्पी तोड़ी है। दरअसल चौथे फेस की वोटिंग के बाद उनकी नागरिकता को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई थी। जिसके बाद शुक्रवार को इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि, मैंने कभी इस बात से इंकार नहीं किया कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है।

मैंने कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है

मैंने कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा कि, मुझे समझ में नहीं आता है कि लोगों को मेरी नागरिकता पर बिना वजह इतनी दिलचस्पी क्यों हैं। इसके अलावा मेरी नागरिकता पर इतनी नकारात्मकता क्यों फैलाई जा रही है। मैंने इस बारे में कभी कुछ छिपाया नहीं है कि मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। अक्षय ने लिखा, ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं इंडिया में काम करता हूं और टैक्स इंडिया में ही चुकाता हूं।

मुझे कभी भारत के प्रति अपना प्यार साबित करने की जरूरत नहीं

अक्षय ने लिखा कि, इतने साल में मुझे कभी भारत के प्रति अपना प्यार साबित करने की जरूरत नहीं पड़ी। मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि बेवजह मेरी नागरिकता को विषय को जबरदस्ती विवाद बनाया जा रहा है। ये एक बेहद निजी, कानूनी और गैर राजनीतिक मामला है। मैं भारत के लिए जो भी थोड़ा बहुत कर सकता हूं करता रहूंगा और हमेशा इसे और मजबूत बनाने की कोशिश करूंगा।

<strong>सभी मोटर वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर सरकार ने लगाई रोक, ये है बड़ी वजह</strong>सभी मोटर वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर सरकार ने लगाई रोक, ये है बड़ी वजह

नागरिकता लेकर उठा था सोशल मीडिया पर विवाद

नागरिकता लेकर उठा था सोशल मीडिया पर विवाद

बता दें कि, चौथे चरण में मंबई में हुई वोटिंग के दौरान बॉलीवुड के छोटे से लेकर बड़े सेलिब्रिटीज मतदान करते दिखे थे लेकिन अक्षय कुमार मतदान केंद्र पर नजर नहीं आए थे। जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। लोगों ने अक्षय कुमार की नागरिकता पर सवाल खड़े कर दिए थे।

अपने पसंदीदा नेता से जुड़े रोचक फैक्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Akshay Kumar Responds to Citizenship Row, Says 'Never Denied I Hold A Canadian Passport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X