क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाढ़ की एक तस्वीर देख हिले अक्षय कुमार, 2 करोड़ देने के बाद कही चुभने वाली बात

बाढ़ की एक तस्वीर देख हिले अक्षय, 2 करोड़ देने के बाद कही चुभने वाली बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बारिश और उसके बाद आई बाढ़ ने असम में बुरी तरह कहर मचाया हुआ है। बाढ़ के कारण असम के हालात बेकाबू हैं और लाखों लोगों को अपने घर से बेघर होना पड़ रहा है। ऐसे भयानक हालातों में असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद के हाथ बढ़ने शुरू हो गए हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी असम बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेशन दिया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने असम बाढ़ के लिए 2 करोड़ रुपए दान दिए हैं। इनमें से एक करोड़ रुपए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में और एक करोड़ रुपए काजीरंगा नेशनल पार्क में राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजे गए हैं। इस डोनेशन को लेकर जब एक पत्रकार ने अक्षय से सवाल पूछा तो उन्होंने जवाब में एक बड़ी बात कही।

'मैम, मेरे पास बहुत पैसे हैं'

'मैम, मेरे पास बहुत पैसे हैं'

गुरुवार को अक्षय कुमार अपनी आने वाली एक फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के कार्यक्रम में थे। इसी दौरान एक महिला रिपोर्टर ने उनसे असम बाढ़ पीड़ितों के लिए किए गए दान को लेकर सवाल पूछा। इसके जवाब में अक्षय कुमार ने कहा, 'मैम, मेरे पास बहुत पैसे हैं। मैंने परसों-तरसों एक फोटो देखी थी, जिसमें एक औरत अपने बच्चे को लेकर पानी के बीच में से निकल रही थी। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ। जब मैंने उस तस्वीर को देखा तो यही सोचा कि यह सब मेरे साथ भी हो सकता है। मेरी बीवी और बेटी के साथ भी हो सकता है। उस फोटो में महिला की छाती तक पानी था और वो अपने बच्चे को कंधे पर बिठाकर ले जा रही थी।'

'केवल ट्विटर पर संवेदना मत दिखाइए'

'केवल ट्विटर पर संवेदना मत दिखाइए'

अक्षय कुमार ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, 'मैं बाढ़ के बारे में केवल ट्वीट नहीं करना चाहता था, बल्कि वास्तव में मैं उनके लिए जो कुछ कर सकता था, वो करना चाहता था। मैं आप लोगों से भी अपील करता हूं कि केवल ट्विटर पर संवेदना मत दिखाइए, अगर आप कर सकते हैं तो उन लोगों के लिए कुछ मदद भेजिए। मुझे सिर्फ रिएक्ट नहीं करना है और 'सो सैड' ट्विटर पर नहीं डालना है। मैं आप सब से दरख्वास्त करूंगा कि ये मत डालो, बल्कि कुछ करो। चाहे वो एक चवन्नी क्यों ना हो, या 25 लाख रुपए क्यों ना हो, या 25 करोड़ रुपए क्यों ना हों। जितना आप दे सको, दो। इसके बारे में ट्वीट करना और 'बहुत बुरा हुआ' कहना बंद कीजिए। उनके लिए कुछ कीजिए।'

53 लाख से ज्यादा लोगों की जान पर आफत

53 लाख से ज्यादा लोगों की जान पर आफत

आपको बता दें मॉनसूनी बारिश के बाद आई बाढ़ ने असम में हाहाकार मचाया हुआ है। बाढ़ के कारण हालात इस हद तक भयावह हो चुके हैं कि असम के 28 जिलों के 4128 गांवों में 53 लाख से ज्यादा लोगों की जान पर बन आई है। वहीं, काजीरंगा नेशनल पार्क का करीब 95 फीसदी हिस्सा भी बाढ़ में डूब चुका है। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक बाढ़ में अभी तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। काजीरंगा नेशनल पार्क में भी पानी भरने से 17 जानवरों की जान जा चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में जानवर अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर भाग रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

हिमा दास ने दान की आधी सैलरी

हिमा दास ने दान की आधी सैलरी

वहीं, दूसरी तरफ दुनिया भर में तिरंगे का मान बढ़ाने वाली देश की स्टार एथलीट हिमा दास ने भी असम बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी आधी सैलरी दान कर दी है। हिमा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में जो दान दिया है, वो इंडियन ऑयन कॉर्पोरेशन से मिले उनके वेतन का हिस्‍सा है। आपको बता दें कि हिमा इंडियन ऑयन कॉर्पोरेशन में एचआर ऑफिसर के पद पर हैं। उन्होंने ट्वीट करके कॉरपोरेट घरानों से अपील करते हुए कहा कि असम में हालात काफी खराब हैं और राज्य के कई जिले इससे प्रभावित हैं। कई गांव पानी में डूब चुके हैं और स्थिति लगातार बिगड़ रही है। हिमा ने कहा कि वे दान दें और उनके प्रदेश को बचाने के लिए आगे आएं। बाढ़ के खराब हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से फोन पर बात कर राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और स्थिति से निटपने के लिए केंद्र से राज्य को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Comments
English summary
Akshay Kumar Reaction On Donation For Assam Flood Relief.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X