योगी सरकार पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- सीएम बताएं सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में समझ नहीं आ रहा कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है। सड़कों की खस्ता हालत के चलते लखनऊ समेत राज्य के कई जिलों में सैकड़ों मौते हुई हैं। अखिलेश ने कहा कि सपा ने अपनी सरकार में बेहतर और गुणवत्ता के साथ सड़कें बनवाईं थी जिसे बीजेपी ने बर्बाद कर दिया है।

अखिलेश यादव ने अपने बयान में लोकनिर्माण मंत्री (पीडब्ल्यूडी) पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि, पीडब्ल्यूडी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुर अलग-अलग हैं। राज्य में सड़कों को गड्ढामुक्त करने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है लेकिन सीएम को बार-बार आदेश जारी करना पड़ता है कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। अखिलेश ने कहा कि, योगी आदित्यनाथ खुद ही अपने रैली के दौरान सड़कों के गड्ढों को देख चुके हैं यहां तक की सड़क की दुर्दशा के भुक्तभोगी भी रह चुके हैं। सीएम ने 30 नवंबर तक सड़कों को सुधारने के लिए आखिरी तारीख रखी थी लेकिन आधा से ज्यादा का समय बीत चुका है और सड़कों की हालत जस की तस है।
अखिलेश ने ठुकराया चाचा शिवपाल सिंह का ऑफर
2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। हाल ही में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने की इच्छा जाहिर की थी। साथ ही कहा था कि, सपा और प्रसपा गठबंधन के बाद सरकार बना लेगा, मुख्यमंत्री हमें तो बनना नहीं है।' मुख्यमंत्री तो अखिलेश यादव ही बनेंगे।
यूपी में सामने आई धर्मांतरण पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, सीएम योगी से की कानून बनाने की सिफारिश
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!