क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: एजाज खान की गिरफ्तारी पर मीडिया के सामने रो पड़ीं पत्नी, कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस कंटेस्‍टेंट रहे एजाज खान को विवादित वीडियो बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एजाज पर नफरत फैलाने वाला वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है। वहीं, अब पूरे मामले में एजाज की पत्नी एंड्रिया की प्रतिक्रिया आई है। पति की गिरफ्तारी पर मीडिया से बात करते-करते एंड्रिया रो पड़ीं।

पति के लिए इंसाफ चाहती हूं - एजाज की पत्नी

पति के लिए इंसाफ चाहती हूं - एजाज की पत्नी

एजाज खान की पत्नी ने कहा, ' मैं अपने पति के लिए इंसाफ चाहती हूं क्योंकि लोग उनके खिलाफ जा रहे हैं। मेरे पति सभी क्रूरताओं के खिलाफ मुस्लिमों ही नहीं, हिंदुओं, ईसाइयों के लिए भी आवाज उठाते हैं। मेरे पति एकदम अकेले हैं, इसलिए मैं कुछ और नहीं कहना चाहती हूं, मैं केवल अपने पति के न्याय चाहती हूं। जो कुछ आप लोग कर रहे हैं, वह अन्याय है। आप लोग ये नहीं सोच रहे हैं कि उनका भी एक परिवार है। बहुत सारे लोग उनको फंसा रहे हैं, मैंने कितनी बार उनको बोलने से मना किया। '

ये भी पढ़ें: झारखंड में एक और मॉब लिंचिंग, डायन बताकर महिला समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डालाये भी पढ़ें: झारखंड में एक और मॉब लिंचिंग, डायन बताकर महिला समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला

एजाज खान को मुंबई पुलिस ने किया था गिरफ्तार

एजाज खान को मुंबई पुलिस ने किया था गिरफ्तार

बता दें कि एजाज खान को मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने 17 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153A के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान ने टिक टॉक वीडियो बनाया था, जिसमें कथित तौर पर ऐसी बातें कही गई हैं जो एक मजहब के लोगों को दूसरे मजहब के खिलाफ भड़काती हैं।

वायरल वीडियो ने बढ़ाई एजाज खान की मुश्किलें

झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद एक्टर ने TikTok पर एक वीडियो बनाकर शेयर किया था। इसमें मुंबई पुलिस का मजाक उड़ाते हुए कहा गया था कि अब अगर कोई आतंकी बनता है तो कुछ मत कहना। बताते चलें कि 28 जून को भी सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर एजाज खान ने एक धर्म विशेष के लोगों को वैध-अवैध तरीके से सड़क पर उतरकर मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ प्रोटेस्ट करने की अपील की थी। इसके बाद इस वीडियो को लेकर काफी बवाल मचा था।

Comments
English summary
Ajaz Khan's wife crying after his arrest over controversial tik tok video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X