क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बदरुद्दीन अजमल ने दिया मोदी पर विवादित बयान, कहा- चुनाव के बाद PM चलाएंगे चाय की दुकान, बेचेंगे पकौड़े

Google Oneindia News

गुवाहाटी। लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान नेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर विवादित बयान दे रहे हैं। इसी बीच असम में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल ने मोदी विरोधी गठबंधन को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से बाहर निकाल देंगे। मोदीजी जाकर कहीं चाय की दुकान चलाएंगे और पकौड़ा भी बेचेंगे। बदरुद्दीन अजमल के इस बयान के बाद अब विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इस बयान की आलोचना की है।

AIUDFs Badruddin Ajmal says PM Modi can open tea shop, sell pakodas after lok sabha elections

असम के चिरांग में बदरुद्दीन अजमल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि, मोदी विरोधी जितने गठबंधन है हम भी उसमें हैं। वो सब मिल के मोदी जी को इस देश से बाहर निकालेंगे।मोदी जी जाके कहीं ना कहीं चाय की दुकान बना के चलाएंगे, पकौड़ा भी चलेगा। अजमल खुद धुबरी लोकसभा सीट से सांसद हैं। इस बार भी वे इस सीट से चुनाव लड़ रहे है. इस सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होना है।

एक क्लिक में जानें अपने लोकसभा क्षेत्र के जुड़े नेता के बारे में सबकुछ

अजमल के इस बयान पर बीजेपी की ओऱ प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, अजमल कैसे प्रधान मंत्री मोदी को भारत से बाहर ले जाने के बारे में बात कर सकते हैं ... वह कौन है? लोकप्रिय रुप से चुने गए प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें बोलने वाले की क्या स्थिति है। भाजपा AIUDF के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए गए बयानों की कड़ी निंदा करती है।

कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ये लोग राहुल गांधी से प्रभावित हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी और निम्न स्तर की टिप्पणी करते हैं। वहीं मायावती पर भी निशाना साधते हुए प्रसाद ने कहा कि, मायावती ने मुसलमानों से उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को वोट देने की अपील की। इस पर किसी ने कोई सवाल नहीं किया ... मैं नरेंद्र मोदी से सवाल करने वालों से पूछना चाहता हूं - आखिर वे मायावती पर चुप क्यों हैं?

<strong> बजरंग बली मेरी दलित जाति से हैं, इसलिए हमें अली और बली दोनों चाहिए: मायावती</strong> बजरंग बली मेरी दलित जाति से हैं, इसलिए हमें अली और बली दोनों चाहिए: मायावती

Comments
English summary
AIUDF's Badruddin Ajmal says PM Modi can open tea shop, sell pakodas after lok sabha elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X