क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MeToo कैंपेन का ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी किया सपोर्ट, कही बहुत बड़ी बात

Google Oneindia News

मुंबई। सोशल मीडिया पर पॉपुलर हुए #MeToo कैंपेन का सपोर्ट पूर्व विश्वसुंदरी और हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी किया है। सिडनी के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने भी इस कैंपन को सपोर्ट किया है। ऐश ने कहा कि कम से कम महिलाओं ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज तो उठाई, ये बहुत ज्यादा जरूरी था। इसके जरिए इस मुद्दे पर काफी चर्चा हो रही है और लोग अपने अनुभव साझा कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि इसे केवल दुनिया के किसी एक ही हिस्से तक सीमित रहना चाहिए।

#MeToo कैंपेन

#MeToo कैंपेन

आपको बता दें कि साल 2017 में #MeToo कैंपेन की शुरुआत हुई थी। इस कैंपने के जरिए बहुत सारी महिलाओं ने अपने साथ हुए घृणित अपराध के बारे में खुलकर बात की है तो कुछ ने अपने साथ हुए रेप या यौन शोषण का खुलासा भी किया है।

इस कैंपेन को केवल शो बिजनेस या फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए...

इस कैंपेन को केवल शो बिजनेस या फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए...

ऐश्वर्या ने कहा, 'इस कैंपेन को केवल शो बिजनेस या फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। जबकि और भी क्षेत्र के बारे में इसमें बात होनी चाहिए, बहुत सारे वर्क प्लेस ऐसे हैं, जहां महिलाओं के साथ गलत व्यवहार किया जाता है।

सिमोन शेफिल्ड का खुलासा

सिमोन शेफिल्ड का खुलासा

गौरतलब है कि ऐश्वर्या के इंटरनेशनल टैलेंटेड मैनेजर सिमोन शेफिल्ड ने खुलासा किया था हार्वे विंसटीन नाम के शख्स ने उनकी क्लाइंट को मोलेस्ट करने की कोशिश की थी।

मैनेजर ने बड़ा खुलासा किया था

मैनेजर ने बड़ा खुलासा किया था

मैनेजर ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया था कि वाइंस्टीन की कोशिश थी की ऐश्वर्या रॉय उनसे अकेले में मिले, इसके लिए उन्होंने ने कई प्रयास भी किए लेकिन वो कभी सफल नहीं हो पाया। सिमोन ने कहा था कि एक बार मीटिंग के बाद जब हार्वे के ऑफिस से बाहर निकलीं तो हार्वे उनसे साइड लेजाकर पूछा कि तुम ऐश्वर्या को अकेले छोड़ने का क्या लोगी।

सिमोन को मिली थी धमकी

सिमोन को मिली थी धमकी

यही नहीं, सिमोन की मानें तो हार्वे ने उन्हें ऐश्वर्या को अकेले ना छोड़ने के लिए धमकी भी दी थी लेकिन वो ऐश से कभी भी अकेले मिल नहीं पाया।आपको बता दें कि हॉलीवुड के प्रोड्यूसर हार्वे वीन्सटीन पर करीब 13 एक्ट्रेस शोषण का आरोप लगा चुकी हैं, जिनमें एंजलीना जॉली, ग्वेनेथ पेट्रो जैसी जानी मानी अभिनेत्रियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: आकाश अंबानी और श्वलोका की पार्टी में पहुंचे दिग्गज लेकिन महफिल लूट ले गईं बेबी आराध्या... यह भी पढ़ें: आकाश अंबानी और श्वलोका की पार्टी में पहुंचे दिग्गज लेकिन महफिल लूट ले गईं बेबी आराध्या...

Comments
English summary
After the infamous Harvey Weinstein scandal rocked the West, talk about sexual harassment at workplace has gained ground. Hailed as the World's most beautiful woman, Aishwarya Rai Bachchan, who was recently in Sydney for work commitments opened up on the #MeToo movement.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X