क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Akshay Tritiya की वजह से ही आज साथ हैं ऐश्वर्या-अभिषेक, जानिए कैसे?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 मई । अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और एक्टर अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के लविंग और हैप्पी कपल्स में से एक हैं। इनकी शादी शुदा जिंदगी कभी भी बॉलीवुड के गॉसिप का विषय नहीं रही। इसके पीछे इनके बीच की अंडरस्टैंडिग तो वजह है ही इन दोनों के खुश होने की लेकिन साथ ही एक और बड़ा कारण है दोनों की सुखी वैवाहिक जीवन का और वो है 'अक्षय तृतीया'। दरअसल दोनों ही सितारों के शादी इसी शुभ दिन हुई थी और इसलिए दोनों आज साथ में काफी खुश हैं। मालूम हो दोनों ने 20 अप्रैल 2007 को पारंपरिक अंदाज में एक-दूसरे से शादी की थी, जिस दिन दोनों ने सात फेरे लिए वो दिन 'अक्षय तृतीया' का था।

दोनों की शादी 'अक्षय तृतीया' के दिन हुई

दोनों की शादी 'अक्षय तृतीया' के दिन हुई

आपको बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर ये भी कहा जाता है कि उनकी कुंडलियां आपस में नहीं मिल रही थीं और दोनों की कुंडलियों में मांगलिक दोष था इसलिए अमिताभ बच्चन ने फैसला किया कि दोनों की शादी 'अक्षय तृतीया' के दिन हो और इसलिए उन्होंने कई पंडितों से विचार विमर्श करने के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी का दिन तय किया था।

यह पढ़ें: अभिषेक ने ऐश्वर्या को नकली रिंग पहनाकर बोला था - 'I Love You', जानिए रोचक किस्सायह पढ़ें: अभिषेक ने ऐश्वर्या को नकली रिंग पहनाकर बोला था - 'I Love You', जानिए रोचक किस्सा

बिग बी ने अपने बेटे की शादी के लिए 'अक्षय तृतीया' का दिन चुना

बिग बी ने अपने बेटे की शादी के लिए 'अक्षय तृतीया' का दिन चुना

अमिताभ ने अपनी लाइफ में फर्श से अर्श और अर्श से फर्श तक का सफर देखा है, इसलिए वो भगवान को बहुत मानते हैं और उनका रुझान हमेशा धार्मिक प्रवृत्ति की ओर रहता है। कहते हैं कि 'अक्षय तृतीया' के दिन शादी करने से हर तरह के दोषों का निवारण हो जाता है और इसी वजह से बिग बी ने अपने बेटे की शादी के लिए 'अक्षय तृतीया' का दिन चुना था।

यह पढ़ें: Akshaya Tritiya Marriage Muhurat 2021: जानिए शादी का शुभ-मुहूर्तयह पढ़ें: Akshaya Tritiya Marriage Muhurat 2021: जानिए शादी का शुभ-मुहूर्त

देवी माधुरी ने भगवान सुंदरेसा से की थी शादी

देवी माधुरी ने भगवान सुंदरेसा से की थी शादी

माना जाता है कि 'अक्षय तृतीया' के दिन देवी माधुरी ने भगवान सुंदरेसा (शिव जी का पुनर्जन्म) के साथ शादी की थी, इसलिए जो भी कपल इस दिन शादी करते हैं वो जिंदगी भर सुखी रहते हैं।

अक्षय यानी कभी खत्‍म न होना

अक्षय यानी कभी खत्‍म न होना

अक्षय शब्‍द संस्‍कृत भाषा का शब्‍द है और इसका मतलब होता है कभी खत्‍म न होने वाला या जिसका कभी क्षय न हो, माना जाता है कि यह दिन लोगों की जिंदगी में गुडलक और सफलता लेकर आता है। इस दिन शादी के बंधन में बंधने वाली जोड़ियां अगले सात जन्‍मों तक साथ रहती हैं और उन्‍हें ईश्‍वर का आशीर्वाद मिलता है।

गणेश जी ने शुरू की महाभारत की रचना

गणेश जी ने शुरू की महाभारत की रचना

'अक्षय तृतीया' को भगवान विष्‍णु का दिन माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश ने इसी दिन से महाभारत को लिखना शुरू किया था। भगवान गणेश ने वेद व्‍यास जी के सामने शर्त रखी थी कि जिस समय वह महाभारत को लिखना शुरू करेंगे, तब उनकी कलम एक क्षण भी नहीं रुकेगी।

Comments
English summary
Aishwarya Rai Bachchan and Abhishek Bachchan are one of the most successful couple of Bollywood. Aishwarya and Abhishek got married on the auspicious day of Akshay Tritiya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X