क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जियो ने फ्री कॉलिंग पर दिया झटका तो एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए किया बड़ा ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने बड़ा फैसला लेते हुए फ्री कॉलिंग की सुविधा को खत्म कर दिया है। जियो की इस घोषणा के बाद उसके यूजर्स अगर आईडिया-वोडाफोन, एयरटेल, बीएसएनएल या किसी अन्य नेटवर्क पर फोन करते हैं तो उन्हें 6 पैसा प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा। वहीं, जियो के इस ऐलान के बीच एयरटेल यूजर्स के लिए खुशखबरी है। एयरटेल ने घोषणा की है कि वह अपने यूजर्स से इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) चार्ज नहीं लेगा।

एयरटेल ने दी अपने यूजर्स को खुशखबरी

एयरटेल ने दी अपने यूजर्स को खुशखबरी

यानी, एयरटेल के यूजर्स को किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के नंबर पर कॉल लगाने के कोई पैसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज यानी आईयूसी की पिछले दो दिनों से चर्चा है। इसकी चर्चा की शुरुआत तब हुई जब 9 अक्टूबर को रिलायंस जियो ने कहा कि अब वह यूजर्स के लिए फ्री कॉलिंग बेनिफिट को खत्म कर रहा है। जियो ने इस घोषणा के बाद दूसरे नेटवर्क्स पर की जाने वाली कॉल्स के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज करना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: विदेश सचिव बोले-स्वागत से खुश हुए जिनफिंग, 5 घंटे तक पीएम मोदी के साथ चली बैठकये भी पढ़ें: विदेश सचिव बोले-स्वागत से खुश हुए जिनफिंग, 5 घंटे तक पीएम मोदी के साथ चली बैठक

कंपनी नहीं लेगी आईयूसी चार्ज

6 पैसे प्रति सेकंड लगने वाली आईयूसी सब्सक्राइबर्स को नए रिचार्ज करने के बाद देना होगा। जियो के इस कदम से कंपनी के यूजर्स को बड़ा झटका लगा है। वहीं, एयरटेल, वोडा-आईडिया जैसी कंपनियां इसे बिजनेस में आगे निकलने के मिले एक मौके के रूप में देख रही हैं। जियो के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही एयरटेल ने एक ट्वीट किया।

वोडा-आईडिया ने पहले ही दे दी थी अपने यूजर्स को राहत

वोडा-आईडिया ने पहले ही दे दी थी अपने यूजर्स को राहत

इस ट्वीट में एयरटेल ने कहा, 'कुछ के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का मतलब कुछ और होता है। लेकिन हमारे लिए वॉइस कॉल्स का मतलब हमेशा से वास्तव में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स ही रहा है। अभी एयरटेल पर स्विच करें।' इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि एयरटेल अब जियो यूजर्स को अपने नेटवर्क पर स्विच करने के लिए लुभा रहा है। वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड ने पहले ही कहा था कि अपने नेटवर्क के बाहर किए गए कॉल के लिए यूजर्स से अलग से बिलिंग कराने का हमारा कोई इरादा नहीं है।

जियो ने फ्री कॉलिंग की सुविधा खत्म कर दी है

जियो ने फ्री कॉलिंग की सुविधा खत्म कर दी है

बता दें कि रिलायंस जियो ने फ्री कॉलिंग की सुविधा खत्म कर दी है। अब जियो यूजर्स से एक कॉल के लिए 6 पैसे लिया करेगी। ये 6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज है जो एक कंपनी फोन डायल होने पर लगने वाले रिंग टाइम के बदले दूसरी कंपनी को देती है। जियो ने अब इसी सर्विस को चार्जेज के साथ कर दिया है। कंपनी को आईयूसी चार्ज देना होता है, जो किसी भी दूसरे नेटवर्क पर कॉल या रिंग करने पर लगता है। जियो के नेटवर्क पर कॉल बैक की संख्या में इजाफा हो रहा था और जियो को आईयूसी के रूप में अच्छी कमाई हो रही थी। यही वजह है कि जियो को अपना आईयूसी पैक लाना पड़ा।

Comments
English summary
airtel users will not have to pay iuc charges, confirms telecom company
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X