क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडिगो, स्पाइसजेट सहित इन एयरलाइंस ने जून से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू की

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संकट के बीच लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया गया है। इस दौरान कमर्शियल उड़ान सेवाएं भी निलंबित ही रहेंगी। लेकिन इस बीच कुछ एयरलाइंस ने जून से उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी सूत्र ने दी है। हालांकि स्पाइसजेट एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 15 जून तक बंद रहेंगी। वहीं इंडिगो और विस्तारा के सूत्रों ने कहा कि वे घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग कर रहे हैं।

Recommended Video

Lockdown 4 : Airlines Companies ने जून में यात्रा के लिए की बुकिंग शुरु की | वनइंडिया हिंदी
airlines, indigo, spicejet, vistara, online bookings, airline booking, lockdown, flight, flights, domestic flights, एयरलाइंस, इंडिगो, विस्तारा, स्पाइसजेट, ऑनलाइन बुकिंग, फ्लाइट, एयरलाइन बुकिंग, लॉकडाउन, घरेलू उड़ान

बता दें 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लगने के बाद से ही कमर्शियल उड़ान सेवा निलंबित हैं। सोमवार को एक सूत्र ने कहा, 'घरेलू एयरलाइंस ने जून से अपनी उड़ानों के लिए बुकिंग खोल दी है।' बुकिंग शुरू होने पर इंडिगो, विस्तारा और गोएयर की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। वहीं सोमवार को भारतीय हवाई यात्री असोसिएशन (एपीएआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधाकर रेड्डी ने बुकिंग शुरू करने को लेकर कुछ एयरलाइन कंपनियों की आलोचना की है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए दावा किया, 'हम ये समझते हैं कि 6ई (इंडिगो), स्पाइसजेट, गोएयर ने ये सोचते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है कि एक जून से परिचालन शुरू हो जाएगा। कृपया इनके चक्कर में न पड़ें। आपका पैसा उधार खाते में जाएगा, बेहतर होगा कि उसे आप अपने पास सुरक्षित रखें।' देशव्यापी लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाए जाने के तुरंत बाद विमानन नियामक DGCA ने रविवार को कहा कि सभी शेड्यूल की गईं कमर्शियल उड़ानों को 31 मई की आधी रात तक निलंबित कर दिया गया है।

इसमें ये भी कहा गया, 'विदेशी और घरेलू एयरलाइंस को अपने परिचालन के शुरू होने के बारे में सूचित किया जाएगा, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय हो या घरेलू।' एयरलाइंस ने रद्द उड़ानों के लिए लॉकडाउन के शुरुआती चरण में नकद में ग्राहकों को पैसा वापस नहीं किया था, जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उस समय के दौरान बुक किए गए टिकटों को रद्द करने की मांग करने वाले ग्राहकों को पूर्ण वापसी करने के लिए कहा था। इस संबंध में एडवाइजरी तब जारी की गई थी, जब कई लोगों ने सोशल मीडिया पर घरेलू एयरलाइंस के उनके साथ व्यवहार के बारे में शिकायत की थी।

दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद आ सकते हैं लोग, कंटेनमेंट जोन वालों को अनुमति नहींदिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद आ सकते हैं लोग, कंटेनमेंट जोन वालों को अनुमति नहीं

Comments
English summary
airlines including indigo and spicejet starts booking from june onwards sources said
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X