क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: फ्लाइट से यात्रियों को भगाने के लिए पायलट ने तेज कर दिया AC, फिर जो हुआ...

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

कोलकाता। भारत में निजी विमानन कंपनियों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही ओवर बुकिंग के चलते फ्लाइट में यात्री को बैठने नहीं दिया गया था और अब एक इससे भी ज्‍यादा अमानवीय व्‍यवहार सामने आया है। एयर एशिया इंडिया की कोलकाता से बागडोगरा जा रही उड़ान नंबर I5 582 में यात्रियों के साथ बुरा व्यवहार किया गया। मामला बुधवार (20 जून) का है। फ्लाइट में पायलट ने यात्रियों को उतारने के लिए एसी की मशीन को तेज कर दिया। एसी की मशीन का पावर हाई होने के कारण पूरे प्लेन में हवा भर गई, जिससे यात्री डर गए।

VIDEO: फ्लाइट से यात्रियों को भगाने के लिए पायलट ने तेज कर दिया AC, फिर जो हुआ...

जब यात्रियों ने विरोध किया तो चालक दल सदस्यों ने उनके साथ बहस शुरु कर दी। इंडियन आयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक दीपांकर राय भी इस उड़ान में सवार थे। उन्होंने एयर एशिया के कर्मचारियों द्वारा 'गैर - पेशेवर' व्यवहार की शिकायत की। राय ने बताया कि यात्रियों को डेढ़ घंटे तक विमान में बिठाए रखा गया। इसके बाद उन्हें उतरने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'भारत में एविएशन इंडस्ट्री आज इस तरह चल रही है। यह एयरएशिया सर्विस तो खास तौर से डरावनी थी..' इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पूरी फ्लाइट के अंदर धुआ भर गया और यात्रियों में बाहर निकलने की होड़ सी मच गए।

क्‍यों हुआ ये सब

फ्लाइट जैसे ही बागडोगरा पहुंची, उस वक्त वहां पर काफी बारिश हो रही थी, ऐसे में लोगों ने फ्लाइट से निकलने से इनकार कर दिया। यात्री क्रू मेंबर्स और पायलट से कुछ कहते इतने में ही पायलट ने एसी का पावर हाई कर दिया। एसी की पावर हाई होने के कारण पूरे विमान में धुंध सी छा गई और लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

इतना ही नहीं कुछ महिलाओं ने उल्टी करना भी शुरू कर दिया। वहीं, इस मामले में एयर एशिया ने सफाई देते हुए कहा है कि तकनीकी खामी के कारण उड़ान में चार घंटे की देरी हुई। वहीं, पायलट द्वारा एसी तेज करने के आरोप को कंपनी ने सिरे से खारिज किया है। कंपनी का कहना है कि ज्यादा आद्रता में एयर कंडिशन चलाने पर हर विमान में ऐसी समस्या आती है।

Comments
English summary
Some passengers on an AirAsia India flight from Kolkata to Bagdogra got into an altercation with airline staff over deplaning them after the flight was delayed by over four hours, a passenger claimed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X